Singrauli News :  परिषद अध्यक्ष की अध्यक्षता में परिषद की बैठक हुई आयोजित

snewsmp.com
3 Min Read
Singrauli News
Singrauli News :  नगर पालिक निगम सिंगरौली के परिषद अध्यक्ष देवेश पाण्डेय की अध्यक्षता एवं नगर पालिक निगम सिंगरौली की महापौर रानी अग्रवाल मेयर इंन काउसिल के सदस्य खुर्शिद आलम, शशि पुष्पराज सिंह, अंजना शाह, शिवकुमारी बर्मा, अर्चना विश्वकर्मा, श्रीमती श्यामला, रीता देवी प्रजापति, बबली शाह, राम गोपाल पाल , आयुक्त नगर निगम डी.के शर्मा के उपस्थिति निर्धारित समयानुसार परिषद की बैठक का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ किया गया।
परिषद बैठक में सर्व प्रथम पूर्व बैठक के कार्यवाही का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। तत्पश्चात पार्षदो के द्वारा लगाये गये प्रश्नो का उत्तर दिया गया। अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय के द्वारा आज की परिषद बैठक के समापन उपरांत निर्देश दिया गया कि 4 सितम्बर को परिषद की बैठक पुनः 11 बजे से आयोजित कर नगर विकास के संबंध में चर्चा कर निर्णय लिया जायेगा। 4 सितम्बर को आयोजित परिषद बैठक में व्यावसायिक प्लाजा गनियारी के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिया जायेगा। साथ निगम क्षेत्रंतर्गत प्रतिमा स्थापित करने एवं पार्को तथा निगम की कालोनियों के नामाकरण के संबंध में परिषद बैठक के दौरान चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए जायेगा। वही कायाकल्प 2.0 योजना अंतर्गत निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में पीसीसी सड़क निर्माण, ग्राम गनियारी प्रधानमंत्री आवास योजना की रिक्त भूमि पर विकास कार्य, वार्ड क्रमांक 40 पुराना धर्मशाला की भूमि पर विकास कार्य के संबंध में चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिया जायेगा।
 4 सितम्बर को आयोजित परिषद बैठक में वार्ड क्रमांक 40 पुरान जिला चिकित्सालय बैढ़न की भूमि पर विकास के संबंध में चर्चा कर निर्णय लिया जायेगा वही ट्रामा सेंटर को भूमि आवंटित करने के संबंध में परिषद बैठक में चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिया जायेगा।
 वही आज की परिषद बैठक के दौरान नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 32 शिवाजी कम्पलेक्स में पाईप लाईन डालने एवं जल प्रदाय सामंग्री इत्यादि का कार्य किया गया उक्त कार्य में अनिमितता की जानकारी होने पर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय ने स्वंय संज्ञान में लेकर उक्त कार्य की जॉच कराई गई  जिसमें प्रथम दृष्टया यह प्रमाणित होता है कि शासकीय कार्य में घोर लापरवाही बरती गई जिसके चलते नगर पालिक निगम सिंगरौली में कार्यरत पी.के सिंह उपयंत्री को तत्काल प्रभाव से उनके सभी प्रभार से मुक्त करते हुये कार्यालय में संलग्न किय गया। इसके साथ ही प्रभारी उपयंत्री अनुज सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किये जाने की कार्यवाही की गई।
 परिषद बैठक में पार्षद सीमा जयसवाल, भारतेन्दु पाण्डेय, राम मिलन भारती, अखिलेश सिंह, संतोष शाह, आशीष बैस, राम गोपाल पाल, रामनरेश शाह, गौरी अर्जुन दास गुप्ता, अनुष्का अमित यादव, बंतो कौर श्री कमलेश कुमार वर्मा, श्री संजय कुमार सिंह,सहित पार्षद गण निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। 4 सितम्बर को परिषद की बैठक निर्धारित समयानुसार प्रातः 11 बजे स परिषद अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित होगी जिसमें सभी पत्रकार साथ सादर आमंत्रित है।
Share this Article
Leave a comment

चोरी करना पाप हैं नदी किनारे सांप हैं.