Singrauli News : एक निजी कंपनी में अनुबंध के तहत चल रही एक बस को परिवहन विभाग द्वारा जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि बस कंपनी में पिछले दो साल से चल रही थी लेकिन रोड टैक्स नहीं चुका रही थी। गुरुवार को परिवहन अधिकारी द्वारा बस की जांच की गई और टैक्स न चुकाने पर बस को जब्त कर लिया गया है। है। गुरुवार को जिले के अलग-अलग जगहों पर वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान दस बस और 5 अन्य चारपहिया वाहनों से एक लाख रुपए जुर्माना वसूला गया।
जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौर के नेतृत्व में की गई कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। गौरतलब है कि गत दिनों कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने निर्देश दिए थे कि जिले में कोई भी वाहन बगैर परमिट व फिटनेस के न चलें। कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देश के बाद परिवहन अमले द्वारा जोर-शोर से वाहनों की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि बरसात के सीजन में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ जाती है। जिसे रोकने के लिए वाहनों की फिटनेस व परमिट की जांच की जा रही है। जिला परिवहन अधिकारी का कहना है कि वाहनों की जांच नियमित रुप से जारी रहेगी। जो भी वाहन बगैर परमिट फिटनेस के सड़क पर चलते मिलेंगे, सबके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
Singrauli News : आईजी डॉ महेंद्र सिंह सिकरवार पहुँचे सिंगरौली, चितरंगी थाने का किया औचक निरीक्षण