Singrauli News : सांसद से डीएमएफ से बने घटिया नाली निर्माण की भाजपा नेता ने की शिकायत

snewsmp.com
2 Min Read
Singrauli News

Singrauli News :  विधानसभा क्षेत्र देवसर अन्तर्गत सत्र 2022-2023 में जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से ग्राम परसौना बाजार में हुए नाली निर्माण में जमकर अनियमितता की गई। घटिया नाली निर्माण की शिकायत भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष कमलेश बैस ने सीधी-सिंगरौली सांसद से करते हुए नाली निर्माण एजेंसी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जानकारी के अनुसार पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष कमलेश बैस ने भ्रष्टाचार में हुए निर्माण कार्य की शिकायत सांसद राजेश मिश्रा से की हैं। श्री बैस ने कहा कि परसौना बाजार में बारिश के समय जल का भराव होता है। जल जमाव की समस्या से निजात पाने के लिए सड़क के दोनों तरफ ग्रामीण सेवा यांत्रिकी विभाग ने नाली का निर्माण कार्य कराया जाना था। लेकिन विभाग के अधिकारियों व संविदाकार के मिलीभगत से परसौना-माड़ा मुख्य सड़क एवं परसौना-बरगवाँ मुख्य सड़क के एक ही तरफ घटिया व गुणवत्ता विहीन नाली का निर्माण कार्य कराया गया।

वही जो नाली निर्माण कराया गया भी है वह सड़क के लेवल से ऊपर हैं। ऐसे में बारिश का पानी नाली में पानी जाने का सवाल ही नहीं उठाता। श्री बैस ने कहा कि नाली निर्माण में हुई अनियमितता की शिकायत कई बार आरईएस विभाग के कार्यपालन यंत्री, जिला पंचायत के सीईओ एवं कलेक्टर से मौखिक और लिखित रुप से कई बार गई। लेकिन आज तक न तो जांच हो पायी और न ही दोषियों के ऊपर कार्यवाही हो सकी। जबकि जिला खनिज प्रतिष्ठान मद जिले के विकास कार्यों के लिए है। लेकिन अधिकारी डीएमएफ मद को जिले के विकास का नहीं बल्कि खुद के विकास का जरिया बना लिए हैं।

बिना योजना बनाएं घटिया नाली निर्माण कार्य की विधिवत जांच कराते हुए दोषी अधिकारियों व संविदाकार के खिलाफ कार्यवाही की जाय तथा पुन: उसी राशि से नाली का निर्माण कराया जाय। यह कार्यवाही ऐसी हो कि आगे कोई भी निर्माण एजेंसी और ठेकेदार घटिया निर्माण कार्य करने का साहस न जुटा सके।

Singrauli News : सिंगरौली में दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या,अज्ञात हत्यारों ने मारी गोली

TAGGED:
Share this Article
Leave a comment

चोरी करना पाप हैं नदी किनारे सांप हैं.