Singrauli News : मास्टर साहब ने कक्षा 2 के मासूम बालिका को हेड मास्टर के सामने जमकर पीटा - SNEWS MP

Singrauli News : मास्टर साहब ने कक्षा 2 के मासूम बालिका को हेड मास्टर के सामने जमकर पीटा

thegyan392@gmail.com
2 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : म.प्र. सरकार के द्वारा भले ही प्राथमिक और मिडिल शिक्षकों को बच्चों को पढ़ने के लिए विभिन्न प्रकार की ट्रेंनिंग प्रोग्राम्स के माध्यम से उन्हें प्रशिक्षित करने का काम किया जाता है। लेकिन शिक्षकों की और मासूम बच्चों के प्रति उनके अभद्र व्यवहार में परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है।

जानकारी के अनुसार म.प्र. की सिंगरौली जिले के आदिवासी गांव गड़ईगांव के प्राथमिक विद्यालय तरई डोल मोहल्ले का है। जहां पदस्थ शिक्षक वीरेंद्र सिंह चौहान के ने 2 कक्षा में अध्ययनरत मासूम बालिका के साथ में जमकर मारपीट की गई है।
वही बताया जा रहा है कि मासूम बच्ची को लेकर पुलिस चौकी निवास पहुंची मॉ ने बताया कि उनकी मासूम बेटी को मिठाई की चोरी के आरोप में शिक्षक के द्वारा बेरहमी से मारपीट की गई है। बेटी की पीठ और कमर के नीचे गहरी चोट के निशान हैं।

हेड मास्टर के सामने हुई पिटाई

उक्त मामले में जब विद्यालय की हेड मास्टर सोमवती सिंह से चर्चा की गई तो उनका कहना था कि मैं दूसरे कक्षा में पढ़ा रही थी कि छात्रा के साथ मारपीट व छात्रा के रोने की आवाज सुन कर दौड़ कर बाहर आई तभी वीरेंद्र सिंह मारपीट नही करने के लिए कहा उसी दौरान मासूम बच्ची मेरी गोद में आकर लिपट गई और जोर-जोर से रोने लगी। हालांकि जब हेड मास्टर से इस बात की जानकारी पूछी गई की शिक्षक ने बच्ची के साथ क्यों मारपीट की है तो उनके पास इसका जवाब नहीं था।

इनका कहना:-

अगर शिक्षक छात्रा के साथ मारपीट की है तो अवश्य शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसबी सिंह- डीईओ, सिंगरौली

Singrauli News : कलेक्ट्रेट सभागार में भूतपूर्व सैनिक सम्मेलन हुआ सम्पन्न

 

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!