Singrauli News : खुद बीमार है एम्बुलेंस संजीवनी 108 वाहन! दस दिन से टोल प्लाजा के पास मिस्त्री से संजीवनी पाने के इंतजार में है खड़ी

Mahima Gupta
1 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : दूसरों को संजीवनी देने वाले संजीवनी 108 एम्बुलेंस वाहन पिछले 10 दिनों के अधिक समय से टोल प्लाजा सीधी में मरम्मत के इंतजार में खड़ी है। चर्चा है कि कंपनी के प्रबंधन के लापरवाही के चलते संजीवनी वाहन भी जर्जर हालत में पहुंच रहे हैं।

दरअसल एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस क्रमांक सीजी 04 एनजेड 1209 4 अक्टूबर को जिला अस्पताल बैढ़न से मेडिकल कॉलेज रीवा के लिए रवाना हुई। जबकि संबंधित स्टाफ के द्वारा जिला प्रबंधक आशीष पटेल और जोनल प्रबंधक अविनाश तिवारी को बताया गया की एम्बुलेंस रीवा जाने की कंडिशन में नही है और मरीज को छोड़ कर वापस बैढ़न आ रही थी। तभी सीधी टोल नाके के पास उसका पट्टा टूट गया और इस बात की जानकारी पुन: जिला प्रबंधक और जोनल प्रबंधक को दी गयी। उन्होंने उस गाड़ी को वही नजदीक में अग्रवाल मोटर्स में खड़ी करवा दी। आज तक वह गाड़ी वही लावारिस कंडिशन में पड़ी हुई है, न ही कोई काम हुआ है, न ही इसकी परवाह संबंधित अधिकारियों को है और गाड़ी की खराबी की सूचना संबंधित अधिकारियों को 4 माह पूर्व ही लिखित रूप से दे दी गई थी।

Singrauli News : फर्जी रजिस्ट्री के नामांतरण के मामले में 13 लोगों पर दर्ज हुई FIR! पटवारी पहले ही किया जा चुका है निलंबित

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!