Singrauli News : जियावन थाना क्षेत्र के कोहरा खोह गांव के पास गुरुवार की रात हुए एक सड़क हादसे में मासूम बालक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बालक कुछ लोगों के साथ क्षेत्र में स्थापित जगत जननी मां दुर्गा की प्रतिमाओं के दर्शन कर वापस लौट रहा था। उसी समय तेज गति से आते किसी अज्ञात वाहन ने बालक को टक्कर मार दी।
इस टक्कर से बालक की मौके पर ही मौत हो गई। बालक की मौत होने से गुस्साये लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया, जिससे काफी देर तक नेशनल हाइवे पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही। सूचना मिलने के बाद मौके पर देवसर एसडीओपी राहुल सैयाम, थाना प्रभारी राजेंद्र पाठक पुलिस बल के साथ पहुंचे और गुस्साये लोगों को समझाइश देकर जाम को खुलवाया, तब जाकर आवाजाही शुरु हो पाई।
सड़क की हालत बहुत खराब गौरतलब है कि निर्माणाधीन सीधी-सिंगरौली फोरलेन सड़क कोहरा खोह के पास इतनी बदतर स्थिति में है कि वहां पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। कोहरा खोह के पास नदी है, जिसमें नये पुल का निर्माण होना है। नये पुल के आधे-अधूरे निर्माण की वजह से वाहन व राहगीर पुराने पुल से ही आवाजाही करने को मजबूर हैं।