Singrauli News : सीबीआई की जांच की आंच से एनसीएल मुक्त नहीं हुआ है, क्योंकि पिछले दिनों में एनसीएल से जुड़े लोगों के यहां छापेमारी कर सीबीआई दिल्ली ने भ्रष्टाचार की जो जड़े खंगाली थी, उन जड़ों अंतिम छोर तक पहुंचने के लिए सीबीआई की टीम की जद्दोजहद अब भी जारी है। दरअसल, सूत्र बता रहे हैं कि एनसीएल मुख्यालय में जो वीआईपी गेस्ट हाउस है, वहां कुछ दिन से सीबीआई टीम के सदस्यों का फिर से जमावड़ा लगने लगा है। इससे लोगों को शक हुआ कि क्या फिर से सीबीआई कहीं छापेमारी करने वाली है क्या? हालांकि, सूत्र ये भी बता रहे हैं कि फिलहाल सीबीआई की टीम छापेमारी के मोड में नहीं दिख रही है और उसका मुख्य फोकस कागजों में भ्रष्टाचार की जड़े खंगालने दिख रहा है।
बारीकी से चल रही दस्तावेजों की जांच- पड़ताल
सूत्र ये भी बता रहे हैं कि सीबीआई की टीम ने छापेमारी दौरान मिले सुरागों के आधार पर कथित टेंडर से जुड़े दस्तावेजों की जांच इन दिनों बड़ी ही बारीकी से कर रही है। इसलिए बाकायदा कार्यालयीन उपयोग की सामग्रियों में कम्प्यूटर आदि इससे जुड़ी सामग्रियों के इंतजाम के साथ टीम दस्तावेजों की जांच कर सुराग ढूंढ रही है ताकि टेंडर से जुड़े हर पहलू की बारीकियों को समझकर इसमें हुये भ्रष्टाचार से जुड़ी उन तमाम जड़ों तक पहुंच सके, जो एनसीएल से लेकर कंपनी के बाहर तक फैली हैं।
मुख्यालय व परियोजनाओं के दस्तावेज खंगाल रही सीबीआई
सीबीआई की इस जांच को लेकर सूत्रों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में सीबीआई की टीम ने एनसीएल मुख्यालय से लेकर उन परियोजनाओं से भी काफी दस्तावेज मंगवाये हैं, जहां टेंडर से जुड़े मैटेरियल की सप्लाई के ऑर्डर उन्हें मिले हैं। हालांकि, जांच से जुड़े तमाम पहलुओं को लेकर क्या हकीकत है, ये तो सीबीआई के आधिकारिक बयान से ही स्पष्ट हो सकेगा, जो अब तक सीबीआई की ओर से जारी नहीं किया गया है।
इस मामले में सीबीआई ने शुरूआत में सिर्फ एक बार ही जानकारी जारी की थी, जिसमें छापेमारी के दौरान पकड़े गये आरोपियों, रकम व घटनाक्रम के संबंध में बताया गया था।
MP Weather : आज मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट! आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना