Singrauli News : नगर पालिक निगम सिंगरौली में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारी विगत तीन वर्षों से वेतन व् पीएफ अधिकारियों एवं ठेकेदार द्वारा मिलीभगत से लगभग करोडो रुपये का शोषण किया जा रहा है। इसकी शिकायत बड़े अधिकारी तक करने के बाबजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई अन्य जगह शिकायत करने पर अधिकारियों द्वारा निकालने की धमकी दी जाती है।
चालक व् फायरमेन ने बताया की सन 2021-22 हरदेव कम्प्यूटर द्वारा पीएफ 12.5% कर्मचारी और 12.5% नियोक्ता कुल मिलाकर 25% होना चाहिए था परन्तु ऐसा नहीं 12.5% में कर्मचारी और नियोक्ता दोनों मिलाकर व् 6% पेंशन दिया जाता है। या मजदूरी को कम करके पीएफ खाता में दिखाया जाता है और कर्मचारी से मजदूरी में पूरा कटौती कर लिया जाता है। पीएफ पासबुक में प्रमाणित है।
एक- एक वर्ष का ठीका होता है हम सभी कर्मचारी एक उम्मीद लगाकर रहते है की सायद अगले ठीका में कुछ उम्मीद हो परन्तु सुधार की जगह और हालात बुरा होता गया जब कमर्चारी पीएफ सबंधी कोई नाम, पता व् ट्रांसफर करवाने जाता है तो ठेकेदार द्वारा 1000 रुपये से 2000 रुपये तक लिया जाता है ऐसे कोई नियम नहीं जो बिना अप्रूवल के अपने आईडी से सेल्फ नाम, पता और ट्रांसफर कर सके।
सन 2022-23 डिवाइन वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी इंदौर आई, कुछ उम्मीद की किरण जागी लेकिन क्या पता की पहले से बुरा होगा कुल मजदूरी 12065 रुपये जिसमे पीएफ 12.5% काटकर 15065 रुपये होता है। ठेकेदार द्वारा मजदूरी 9000 रुपये से 7057 रुपये दिखाकर पीएफ दिया गया परन्तु कमर्चारी का पीएफ कटौती 1300–1400 पूरा ले लिया जाता है। कर्मचारी के कटे हुए रुपये को कमर्चारी और नियोक्ता दोनों कालम में जमा किया जाता है। शिकायत करने पर अधिकारियों द्वारा बताया जाता है की ठकेदार कमरेट में टेंडर डाला है इसलिए कटौती करता है। कर्मचारीयों ने बताया कि कई बार अधिकारी को सूचना दी गई लेकिन कोई सुनने वाला नहीं। नगरनिगम के संविदा कर्मचारी कलेक्ट्रेट पहुंच कर कलेक्टर से गुहार लगाई है.
Singrauli News : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला व दो बकरियों की मौत