Singrauli News : दुधमानिया तहसील के सत्संग नगर कृष्ण प्रणामी में रविवर को गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष में मंदिर के संस्थापक गुंजारी लाल तिवारी के अगुवाई मे कृष्ण प्रणामी मंदिर के सुंदर साथ भक्त अनुयाइयों ने संसार के सर्वश्रेष्ठ गुरु जिनकी महत्ता तीन लोकों में आदिकाल से अनंत काल तक स्थापित है ऐसे गुरु को बारंबार प्रणाम करते हुए अपने ,अपने गुरुजनों की पूजा अर्चना की और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया तथा उपहार भेंट किये l
जानकारी के लिए बता दें कि हिंदू धर्म में गुरुओं का विशेष महत्व रहता है और गुरु ही शिष्य का मार्गदर्शन करते हैं और जीवन को ऊर्जावान बनते हैं गुरु की महिमा का बखान कर पाना बहुत ही कठिन काम है गुरुर ब्रह्मा गुरु्र विष्णु गुरुर देव महेश्वर:गुरु साक्षत परमब्रह्मा तस्मैश्री गुरुवे नमः इतने में ही गुरु संपूर्ण है l इसी अवसर विभिन्न मठ मंदिरों में भी पूजा अर्चना वाह अनुष्ठान का आयोजन किया गया तो वही स्कूल कॉलेज वअन्य शिक्षण संस्थानों में गुरु पूर्णिमा पर कार्यक्रम अयोजित किया गया।
Riwa News : मध्य प्रदेश में लाडली बहनों के साथ हैवानियत,गढ़ा खानकर जिंदा दफनाया,फिर ऊपर से मोरम डाला