Singrauli News : कृष्ण प्रणामी मंदिर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भव्य कार्यक्रम हुआ अयोजित

snewsmp.com
1 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : दुधमानिया तहसील के सत्संग नगर कृष्ण प्रणामी में रविवर को गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष में मंदिर के संस्थापक गुंजारी लाल तिवारी के अगुवाई मे कृष्ण प्रणामी मंदिर के सुंदर साथ भक्त अनुयाइयों ने संसार के सर्वश्रेष्ठ गुरु जिनकी महत्ता तीन लोकों में आदिकाल से अनंत काल तक स्थापित है ऐसे गुरु को बारंबार प्रणाम करते हुए अपने ,अपने गुरुजनों की पूजा अर्चना की और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया तथा उपहार भेंट किये l

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जानकारी के लिए बता दें कि हिंदू धर्म में गुरुओं का विशेष महत्व रहता है और गुरु ही शिष्य का मार्गदर्शन करते हैं और जीवन को ऊर्जावान बनते हैं गुरु की महिमा का बखान कर पाना बहुत ही कठिन काम है गुरुर ब्रह्मा गुरु्र विष्णु गुरुर देव महेश्वर:गुरु साक्षत परमब्रह्मा तस्मैश्री गुरुवे नमः इतने में ही गुरु संपूर्ण है l इसी अवसर विभिन्न मठ मंदिरों में भी पूजा अर्चना वाह अनुष्ठान का आयोजन किया गया तो वही स्कूल कॉलेज वअन्य शिक्षण संस्थानों में गुरु पूर्णिमा पर कार्यक्रम अयोजित किया गया।

Riwa News : मध्य प्रदेश में लाडली बहनों के साथ हैवानियत,गढ़ा खानकर जिंदा दफनाया,फिर ऊपर से मोरम डाला

 

Share this Article
Leave a comment

चोरी करना पाप हैं नदी किनारे सांप हैं.