Singrauli News : प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना संचालन के लिए 10 जिला रिसोर्स पर्सन चयन किए जाने हेतु ऑफलाईन आवेदन शुरू

snewsmp.com
2 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (PMFME) में योजना के दिशा निर्देश की कंडिका 9 3.8 के अनुसार जिला सिंगरौली में क्षेत्रीय स्तर पर हितग्राहियों के हैंडहोल्डिंग सहायता प्रदान करने हेतु 10 जिला रिसोर्स पर्सन (फेसिलेटर के रूप में) चयन किए जाने हेतु ऑफलाईन आवेदन मय दस्तावेजों के साथ कार्यालय सहायक संचालक उद्यान, जिला – सिंगरौली पर आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 18 जुलाई 2024 तक है। आवेदक की आयु न्यूनतम 21 वर्ष होने के साथ आवेदक को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना अनिवार्य है। इसके अलावा डी. पी. आर. और बैंक ऋण स्वीकृत कराने का अनुभव भी होना चाहिए। सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी, बीमा एजेन्ट और बैंक मित्र को प्राथमिकता दी जावेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सहायक संचालक उद्यान एच. एल. निमोरिया ने बताया कि जिला रिसोर्स पर्सन उद्योग एवं समूह को डी.पी.आर. तैयार करने, बैंक से ऋण लेने, एफएसएसएआई (FSSAI) के खाद्य मानको, उद्योग आधार जीएसटी इत्यादि आवश्यक पंजीकरण और लाइसेंस प्राप्त करने में सहायता जैसे हैण्ड होल्डिंग सेवाएं प्रदान करेंगे। प्रत्येक लाभार्थी को उपलब्ध कराई गई सहायता के आधार पर बैंक ऋण स्वीकृति अनुसार जिला रिसोर्स पर्सन को 20 हजार रूपए की दर भुगतान किया जावेगा। 50 प्रतिशत भुगतान बैंक ऋण स्वीकृति पर तथा शेष 50 प्रतिशत भुगतान उद्योग की ळैज् एवं उद्योग आधार पंजीकरण प्राप्त होने तथा खाद्य मानकों के अनुपालन परियोजना के इंपलीमेंन्टेशन तथा प्रशिक्षण प्रदान करने के उपरान्त किया जाऐगा।। आवेदन मान्य दस्तावेजों के साथ कार्यालय सहायक संचालक उद्यान, जिला सिंगरौली संयुक्त भवन के कक्ष क्रमांक 45 में 11 बजे से शायं 5 बजे तक ऑफलाइन स्वीकार किए जाएंगे।

Singrauli Politics : सिंगरौली की राजनीति की पटल पर आर (R) का रसूख,बिना R नाम वालों का नहीं चली सियासत 

TAGGED:
Share this Article
Leave a comment

चोरी करना पाप हैं नदी किनारे सांप हैं.