Singrauli News : पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देश में चौकी प्रभारी जयंत अभिषेक पाण्डेय एवं उनकी टीम द्वारा अवैध रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को किया जप्त।
पुलिस के अनुसार आज दिन सोमवार 8 जुलाई को सूचना मिली कि शक्तिनगर तरफ से एक नीले रंग का ट्रैक्टर ट्राली में अवैध रूप से रेता चोरी कर परिवहन कर विक्रय के लिए जयंत तरफ आ रहा है। सूचना की तस्दीक के लिए चौकी प्रभारी जयंत अभिषेक पाण्डेय एवं उनकी टीम चौकी जयंत से रवाना हुई जो सेक्टर ए दुद्धीचुआ वार्डर के पास एक ट्रैक्टर स्वराज कम्पनी नम्बर एमपी 66 ए 5660 को अवैध रेत के साथ जप्त कर लिया गया है। वही इस दौरान चालक कंत कुमार सिंह पिता बूध्दू सिंह उम्र 25 वर्ष जैतपुर विरूद्ध बीएनएस की धारा 303 (2), 317 (5), 4/21 खनिज अधिनियम के तहत दण्डनीय पाये जाने अपराध दर्ज करते हुये ट्रेक्टर मय रेत लाकर सुरक्षार्थ चौकी परिसर में खड़ा किया गया है। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी जयंत उनि अभिषेक पाण्डेय, सउनि उत्तम सिंह बघेल, सउनि श्याम बिहारी द्विवेदी, प्रआर सुनील मिश्रा, विष्णु रावत, आर महेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही है।
ये ख़बरें भी पढ़े :
Singrauli News : सीसीटीवी कैमरा की फुटेज के आधार पर मोबाइल चोर 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार
90 दशक का राजा बाइक एक बार फिर से मार्केट में लेगी एंट्री, बुलेट का तोड़ देगा गुमान
Singrauli News : सीसीटीवी कैमरा की फुटेज के आधार पर मोबाइल चोर 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार