Singrauli News : डीईओ और सहायक संचालक के भ्रमण में एक स्कूल बंद, 8 शिक्षक ड्यूटी से मिले गायब

Singrauli News : सख्ती के बावजूद ग्रामीण अंचलों में संचालित स्कूलों के शिक्षकों की आदतों में सुधार नहीं हो रहा है। शिक्षक मनमानी तरीके से स्कूल में देर से आना और बिना बताएं हस्ताक्षर कर गायब हो जाना अब दैनिक दिनचर्या बन चुकी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस बात का खुलासा डीईओ एसबी सिंह एवं सहायक संचालक कविता त्रिपाठी के निरीक्षण के दौरान हुआ है। अलग-अलग कई विद्यालयों में निरीक्षण किया गया। जहां प्रा.वि. बगहिया, परसोहर विद्यालय बंद पाई गई। जबकि अन्य विद्यालयों के 8 शिक्षक ड्यूटी से गायब मिले। वहीं एक शिक्षक हस्ताक्षर बनाकर ड्यूटी से गायब रहे। साथ ही हाई स्कूल कुंदवार स्कूल में बच्चों की उपस्थिति भी बेहद कम रही। मिली जानकारी के अनुसार डीईओ सुबह 10:30 बजे निरीक्षण के लिए शा.उ.मा.वि. करदा पहुंचे। निरीक्षण के दौरान स्कूल में प्रार्थना प्रारंभ थी। प्रार्थना में डीईओ शामिल हुए। संस्था में कुल 11 शिक्षक कार्यरत हैं । जिसमें से 2 शिक्षक एवं दो लिपिक व 1 भृत्य अनुपस्थिति पाए गए। वहीं मा.वि. कोडरिया संकुल सरौंधा में एक शिक्षक अनुपस्थित, हाई स्कूल कुंदवार में दो शिक्षक अनुपस्थित, मा.वि. भैसाहुड़ संकुल सरौंधा प्रा.वि. के शिक्षक राजकुमार यादव हस्ताक्षर कर बिना किसी अनुमति के स्कूल से अनुपस्थित पाए गए। जबकि प्रा.वि.बगहिया परसोहर स्कूल बंद पाई गई। वहीं जन शिक्षा केंद्र सरौंधा अंतर्गत जन शिक्षक सुरेश प्रजापति ने अपने पदीय दायित्व का निर्वहन सही ढंग से नहीं करने पर 2 वेतन वृद्धि बंद करने कारण बताओं नोटिस दिया गया है। वहीं संकुल केंद्र सरौंधा शा.उ.मा.वि. के निरीक्षण दौरान सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए। साथ ही स्मार्ट क्लास सहित सभी कक्षाएं व्यवस्थित संचालित पाई गई। जहां डीईओ ने अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी करने के साथ ही प्रधानाध्यापकों को बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया।

सहायक संचालक शिक्षा का भ्रमण

3 जुलाई को सहायक संचालक शिक्षा कविता त्रिपाठी, आरडी साकेत, योजना अधिकारी अशोक शुक्ला ने शा.पू.मा.वि. परसौना एवं शा.उ.मा.वि. गड़ेरिया का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय संचालित पाई गई। प्राचार्य आकस्मिक अवकाश पर पाए गए संस्था के दो शिक्षक सुषमा सिंह प्राथमिक शिक्षक के कर्मचारी उपस्थिति पंजी में सीएल अंकित है । लेकिन सक्षम अधिकारी से स्वीकृति नहीं दी गई थी। वहीं गीता शुक्ला प्राथमिक शिक्षक के कॉलम में 21 जून से 3 जुलाई तक आकस्मिक अवकाश अंकित किया गया है। लेकिन सक्षम अधिकारी से स्वीकृति नहीं की गई जो की अनाधिकृत अनुपस्थित की श्रेणी में आते हैं। शा.पू.मा.वि. परसौना में विद्यालय संचालित पाई गई। शिक्षकों ने नवाचार होना पाया गया। अनाधिकृत अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओं पत्र जारी किया गया।

ये खबरे भी पढ़े :

MP Budget 2024 : मध्य प्रदेश बजट में युवाओं के लिए लिया गया बड़ा फैसला पुलिस विभाग में होगी 7500 नई भर्तियां

MP Budget 2024 Ladli Behna Yojana : मध्य प्रदेश बजट में मध्य प्रदेश के लाडली बहनों की चमकी किस्मत, बहनों के लिए खुल गया बड़ा खजाना 

MP Budget 2024 : मध्य प्रदेश के पशुपालकों के लिए खुशखबरी, बजट में किया गया 590 करोड़ रुपए का प्रावधान

Singrauli News : केन्द्रीय मंत्री श्री जी किशन रेड्डी ने निर्माण पोर्टल का शुभारंभ किया,सिंगरौली व सोनभद्र के यूपीएससी के योग्य उम्मीदवार होंगे लाभान्वित

Leave a Comment