Singrauli News : नगर में संचालित मेडिकल मेडिकल स्टोर और लैब का निगम आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण, तीन मेडिकल स्टोर सील

Mahima Gupta
2 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त डी.के शर्मा के द्वारा आज निगम अमले, स्वास्थ अमला और नायब तहसीलदार अभिषेक यादव के साथ शहर में संचालित विभिन्न मेडिकल स्टोरो का औचक निरीक्षण किया गया। मेडिकल स्टोर संचालन संबंधी दस्तावेजो की जॉच की गई। जिसमें फार्मासिस्ट का नाम, डिग्री, रजिस्ट्रेशन, फूड एंड ड्रग सर्टिफिकेट,गुमास्ता सम्बन्धित सभी दस्तावेजों की जांच की गई।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कई मेडिकल स्टोर में जिनके नाम से रजिस्ट्रेशन है वह उसका संचालन नहीं कर रहे, कुछ के पास रजिस्ट्रेशन नहीं है, इसके अलावा बायो मेडिकल वेस्ट का उचित प्रबंध नहीं किया जा रहा.

निरीक्षण के दौरान कई मेडिकल स्टोरो में वैध दस्तावेज भी नही मिले,जिसके चलते रामा मेडिकल स्टोर, इन्द्र हेल्थ केयर,एपेक्स पैथालाजी को सील करने की कार्यवाही की गई। तथा संबंधित मेडिकल स्टोर संचालक को सख़्त निर्देश दिए गए कि जब तक सभी वैद्य दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे तब तक मेडिकल स्टोर और लेब का संचालन नहीं कर सकते।

अगर संबंधित मेडिकल स्टोर इसका संचालन करते हुए पाए जाते हैं तो उन पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी l इस दौरान नायब तहसीलदार अभिषेक यादव, निगम उपायुक्त आरपी बैस, स्वास्थ्य विभाग से श्रवण कुमार स्वच्छता निरीक्षक संतोष तिवारी, अशोक त्रिपाठी, आईसी मैनेजर अशीष शुक्ला, सहित निगम अमला उपस्थित रहा ।

Singrauli News : मुख्यमंत्री ने 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को जारी की 1574 करोड़ की राशि! जिले की 2 लाख 1 हजार 211 लाड़ली बहनों के खाते में आई लाड़ली बहना की राशि

 

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!