सिंगरौली न्यूज़ : प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना पर मिलेगा 35 प्रतिशत अनुदान राशि

snewsmp.com
2 Min Read
सिंगरौली न्यूज़

सिंगरौली 12 जुलाई 2024 : प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्न्यन योजना उद्यानिकी विभाग के द्वारा संचालित की जा रही है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य छोटे और लघु खाद्य व्यवसायों को आर्थिक सहायता प्रदान करके उनकी उन्नति करना है। योजना के अंतर्गत उद्यमियों को उनके व्यापार में सहायता के रूप में आर्थिक सहायता और सब्सिडी प्रदान की जाएगी। साथ ही इस योजना के तहत खाद्य पदार्थों में गुणवत्ता और सुरक्षा की चीजों एवं हर जिले में लघु वन उत्पादन को ध्यान में रखकर कार्य किया जाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस योजना के तहत जिले के सभी वर्ग के महिला , पुरुष, युवाओं, कृषक, उद्यमी, शिक्षित बेरोजगार एवं असंगठित सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाईयाँ संचालित करने वाले गरीब असक्षम व छोटे व्यपारियों के लिए सुनहरा अवसर साथ ही ऐसे उद्यमी, छोटे व्यपारियों जिन्हें खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित अपने उद्योग , इकाई को जीर्णाेधार (उन्नयन) किया जाना है वह भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं। योजना प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्न्यन योजनान्तर्गत प्रसंस्करण ईकाइयों की स्थापना पर 35 प्रतिशत अनुदान अधिकतम 10 लाख रूपये का प्रावधान है।

आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज है आधार कार्ड, पैन कार्ड , शैक्षणिक योग्यता (न्यूनतम 8वीं पास ),कोटेशन मशीनरी ,इनकम टैक्स रिटर्न तीन साल का (यदि उपलबध है तो),यूनिट की जगह के दस्तावेज – रजिस्ट्री , खसरा की छायाप्रति,डायवर्सन की कॉपी , ऑन लाईन आवेदन की रसीद,यूनिट की प्रमाणित नक्शा ,दोनो बैंको के पास बुक की छायाप्रति,बिजली का बिल एवं समग्र आईडी ,यदि पुराना उद्यम है तब ऑडिट बैलेसशीट (तीन वर्ष कीः यदि पूर्व का कोई लोन है तो लोन स्टेटमेंट विगत 06 माह ),संस्था का पंजीयन ,उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन,जीएसटी रजिस्ट्रेशन (यदि उपलब्ध है तो) , प्रस्तावित यूनिटों की जगह का फोटो , प्रोजेक्ट रिपोर्ट । आवेदक अधिक जानकारी हेतु कार्यालय सहायक संचालक उद्यान कलेक्ट्रेट सिंगरौली से संपर्क कर सकते है ।

Singrauli Politics : सिंगरौली की राजनीति की पटल पर आर (R) का रसूख,बिना R नाम वालों का नहीं चली सियासत 

Share this Article
Leave a comment

चोरी करना पाप हैं नदी किनारे सांप हैं.