Singrauli News : जिले में आबकारी विभाग ने की अवैध शराब की बिक्री करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही ’’ - SNEWS MP

Singrauli News : जिले में आबकारी विभाग ने की अवैध शराब की बिक्री करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही ’’

thegyan392@gmail.com
2 Min Read

Singrauli News : कलेक्टर चंद्र शेखर शुक्ला के निर्देशन मे एवं जिला आबकारी अधिकारी खेमराज श्याम के मार्गदर्शन में वृत वैढ़न के अंतर्गत अवैध शराब के संग्रहण एवं विक्रय की सूचना मिलने पर आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की बिक्री करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

 तलाशी कार्यवाही दौरान सिपाही लाल पाल पिता छोटे लाल पाल उम्र 28 वर्ष ग्राम परसदेही थाना वैढ़न को ग्राम पिपरा में शासन पिपरा रोड पर सड़क के किनारे थाना वैढ़न से मोटरसाइकिल पर एक हरे रंग की प्लास्टिक की बोरी में 5 कार्टून जिसमे से 2 कार्टून देसी मदिरा प्लेन प्रत्येक कार्टून में 50 नग एवं 3 कार्टून में विदेशी मदिरा बीयर कुल 72 नग कुल 54 बीएल मदिरा ’ बरामद कर ’मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34(1)(क) एवम 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर मौके पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं जब्त वाहन मोटरसाइकिल को धारा 47(क)3 के तहत कब्जे लिया गया।

उक्त आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से आरोपी को 12 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया प्रकरण की विवेचना जारी है -’कुल जब्ती 54 बीएएल जिसकी अनुमानित कीमत रू.16720 एवं वाहन की अनुमानित कीमत रू.30000 कुल कीमत रू. 46720 है। कार्यवाही के दौरान वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक श्री एस. के.यादव,आबकारी आरक्षक बहादुर सिंह, अंकिता त्रिपाठी एवं नायक प्रकाश कुमार मिश्रा एवं सैनिक कमलभान का सराहनीय योगदान रहा।

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!