Singrauli News : मोरवा वार्ड क्रमांक 4 अंबेडकर नगर की रोड एवं नालियां खंडहर होने से रहवासी परेशान

Vikash Kumar Yadav
3 Min Read

Singrauli News :  सिंगरौली नगर निगम के मोरवा वार्ड क्रमांक 4 अंबेडकर नगर प्रेमकांता गैस गोदाम के नीचे शराब भट्टी के सामने बनी रोड के किनारे नालियां पूरी तरह से खंडहर हो चुकी है कई वर्ष पूर्व हुए रोड नाली निर्माण की वजह से नालियां खंडहर हो गई हैं रोड के किनारे बनीं नालियां खंडहर होने की वजह से रोड भी खराब होने की स्थिति में आ गई.

पार्षद परमेश्वर पटेल से बात करने पर उनके द्वारा कहा जाता है कि मोरवा नगर निगम क्षेत्र के कई वार्ड अधिग्रहण होने जा रहे हैं जिसको लेकर कलेक्टर एवं कमिश्नर ने किसी भी तरह का निर्माण कार्य करने पर रोक लगाया है जबकि अन्य वार्डों में अभी भी विकास कार्य चल रहे हैं लोगों का आरोप है कि वार्ड नंबर 4 अंबेडकर नगर में रोड नालियों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है विस्थापन होते-होते काफी समय लग जाएगा तब तक नालियों एवं रोड़ों का नामोनिशान मिट जाएगा रोड में पानी भरने लगा है जिससे उस रोड में चलना भी मुश्किल हो गया है इस वार्ड की ओर कोई जनप्रतिनिधि या नगर निगम के अधिकारीयों के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसे लेकर वार्ड नंबर 4 अंबेडकर नगर के रहवासी परेशान नजर आ रहे हैं.

 रह वासियों को अब पूर्व पार्षद विमल गुप्ता की याद आने लगी है लोगों द्वारा बताया गया कि पूर्व पार्षद विमल गुप्ता सुबह होते ही अपने वार्ड में भ्रमण करना शुरू कर देते थे वह पानी की समस्या हो या रोड, नाली, लाईट का निरीक्षण कर वार्ड के रवासियों के लिए समुचित व्यवस्था करने में जुटे रहते थे नगर निगम का चुनाव हुए काफी दिन हो गया कुछ लोग वार्ड में वर्तमान पार्षद का चेहरा तक नहीं देखा है फिर वार्ड का विकास कैसे संभव है जब चुनाव आते हैं उस समय उम्मीदवार जनता से वादे पर वादे करता है लेकिन चुनाव जीतने के बाद सारे वादे भूल जाते हैं जनता का यही अपराध है कि वह सही प्रत्याशी का चुनाव करने में कमी करते हैं आज यही वजह है कि नाली, रोड, पानी, रोड लाइट जैसे मूलभूत समस्याओं से वंचित रह रहे हैं.

Singrauli News : गर्मी के सीजन को मद्दे नजर रखते हुए कलेक्टर ने की पेयजल व्यवस्था की समीक्षा

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!