Singrauli News : हार जीत की बाजी लगाते 23 जुआरी धराए,करीब डेढ़ लाख समेत 16 मोटरसाइकिल जप्त

Vikash Kumar Yadav
3 Min Read

Singrauli News : सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा एवं सीएसपी पी. एस. परस्ते के मार्गदर्शन में नवानगर निरीक्षक ने कार्यवाही करते हुए 23 जुआरियों को पकड़कर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

जानकारी अनुसार पुलिस को मुखबिर जे सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम माजनखुर्द में खुले स्थान में करीबन 20-25 की संख्या मे लोग ताश पत्ते से रुपये पैसे की हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी नवानगर निरीक्षक डॉ० ज्ञानेन्द्र सिंह द्वारा स्वयं पुलिस टीम का नेतृत्व करते हुये थाना नवानगर पुलिस लाईन तथा थाना बैढन, थाना विन्ध्यनगर से बल लेकर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर रेड कार्यवाही की। जहाँ माजन खुर्द मे खुले खेत के बीचो बीच करीबन 25-30 लोग इकटठा दिखे, जो पुलिस की 04 टीम को घेराबंदी कर बढ़ते देख भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हे पुलिस के द्वारा पकड़कर तास के पत्ते से रूपये पैसे की हारजीत की बाजी लगाकर जुआं खेलने वाले कुल 23 आरोपियो को पकडकर आरोपियो के कब्जे एवं फड से नगदी रकम 1,46,700 रूपये, तास के 52 पत्ते, सिंगरेट गुटखा सहित 16 नग मोटर सायकल मोटर सायकलो की कीमत करीबन 13,53,300 रूप्ये कुल कीमत करीबन 15 लाख का जप्त किया गया।

 पकड़े गए आरोपी सरयू प्रसाद शाह निवासी बैढन, राजेन्द्र शाह निवासी नवानगर, गंगा प्रसाद शाह निवासी बलियरी, अजेश कुमार साहू निवासी जयन्त, आशीष कुमार मण्डल निवासी जयन्त, राजाराम साहनी निवासी शक्तिनगर, ओमप्रकाश शाह निवासी बैढन, विकास श्रीवास्तव निवासी विन्ध्यनगर, शम्भू पाण्डेय निवासी बैढन, संजय कुमार भारती निवासी विन्ध्यनगर, भूपेन्द्र सिंह निवासी नवानगर, दीनदयाल सिंह निवासी नवानगर, राजकुमार कुशवाहा निवासी कचनी, रामानंद सेठ निवासी मोरवा, सुरेश जायसवाल निवासी विन्ध्यनगर, सतीष कुमार वर्मा निवासी बैढन, पिन्टू कुमार गुप्ता निवासी जयन्त, अनुत कुमार साकेत निवासी बैढन, ओमप्रकाश जायसवाल निवासी माडा, ज्वाला सिंह निवासी विन्ध्यनगर, रामसजीवन शाह निवासी टूसाखांड बैढन, सुन्दर शाह निवासी बिलौजी, भोला शाह निवासी टाकीज तिराहा बैढन पर थाना नवानगर मे अपराध क. 036/2025 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। इस कार्यवाही में मौके का फायदा उठाकर 01 आरोपी भागने मे सफल रहा।

 सराहनीय भूमिका

थाना प्रभारी नवानगर, निरीक्षक डॉ० ज्ञानेन्द्र सिह, सउनि बीरेन्द्र त्रिपाठी, प्र. आर. रामसुख यादव, प्रवीण सिंह, राजा ठाकुर, आर. वेद प्रकाश, पुलिस लाईन सिंगरौली से सूबेदार आशीष तिवारी प्र आर. 499, 752, 759, 774 आर. चालक 585, 542, थाना बैढन से उपनिरी. आर.डी. बंसल, प्र. आर. 364, 426, 461 आर. 662 का सराहनीय योगदान रहा।

Singrauli News : एनसीएल के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में कार्यरत नर्स ने खुद को आग लगाकर कर ली जीवन लीला समाप्त 

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!