Singrauli News : अवैध डीजल के कारोबार में लिप्त दो माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही

Vikash Kumar Yadav
2 Min Read
Singrauli News

Singrauli News :  पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा व एसडीओपी के.के. पाण्डेय के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक आराधना तिवारी बरगवां के नेतृत्व में करीब 4 लाख 70 हजार रुपये का अवैध डीजल जप्त कर 02 डीजल माफियाओं के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 फरवरी की शाम को बरगवां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की टैंकर क्र. एमपी 53एचए 2260 का चालक टैंकर में अवैध डीजल लोड करके परसौना तरफ से डगा पेट्रोल पंप तरफ आ रहा है। मुखबिर की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन प्राप्त कर पुलिस टीम ने डगा प्रेट्रोल पम्प के पास टैंकर क्र. एमपी 53 एचए 2260 को घेरा। जहां वाहन का चालक पुलिस को देखकर देवसर फ्यूल्स इंडियन पेट्रोल पंप डगा में टैंकर को ले जाकर खड़ा कर दिया। मौके पर चालक राजकुमार पटेल पिता अंजनी प्रसाद पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी कंजी खुटार थाना बैढन के पास टैंकर मे लोड डीजल के सबंध मे कोई वैध दस्तावेज बिल रसीद नही पायी गई। टैंकर में करीबन 5 हजार लीटर डीजल भरा पाया गया। आरोपी चालक व मैनेजर अंजनी प्रसाद पटेल पिता भागीरथी पटेल निवासी खम्हरिया थाना चितरंगी के विरूद्ध अपराध धारा 3/7 ई.सी. एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा मौके पर 5000 लीटर डीजल कीमती करीबन 4 लाख 70 हजार रुपये मय टैंकर कीमती करीबन 5 लाख रुपये कुल कीमती 9,70,000 रुपये का जप्त किया गया तथा आरोपी राजकुमार पटेल पिता अंजनी प्रसाद पटेल उम्र 35 वर्ष साकिन कन्जी खुटार थाना बैढन जिला सिंगरौली को गिरफ्तार किया न्यायालय देवर पेश किया गया है।

इनकी रही भूमिका

उक्त कार्यवाही में उपनिरी. आराधना तिवारी के नेतृत्व मे सउनि विशेषर प्रसाद, विजय पटेल, प्र.आर. उमेश विश्वकर्मा, संजय यादव, आर. अरविन्द यादव, औरिश गुर्जर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

चौरागढ़ महादेव मंदिर: पचमढ़ी, मध्य प्रदेश का ऐतिहासिक शिव तीर्थ

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!