Singrauli News : नॉर्दर्न कोलफील्डस लिमिटेड (एनसीएल) की निगाही परियोजना ने ने “टीबी मुक्त भारत” अभियान एवं 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान के तहत माध्यमिक पाठशाला ग्राम घोरौली कलां (इटमा) में क्षय रोग जांच शिविर का आयोजन किया।
शिविर के दौरान उपस्थित विद्यार्थियों की टीबी संबंधित लक्षणों के आधार पर जांच की गई । इस शिविर में 105 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही उपस्थित बच्चों को आवश्यक दवाइयों के साथ कैल्शियम, आयरन, विटामिन इत्यादि का भी वितरण किया गया।
क्षय रोग जांच शिविर के दौरान परियोजना के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा देशभर में टी. बी. मुक्त भारत अभियान के तहत 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में एनसीएल की सभी परियोजना एवं इकाइयों द्वारा आस-पास के गांवों में टी. बी. संबंधी विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम, जांच शिविर एवं अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूकता फैलाई जा रही है।
चौरागढ़ महादेव मंदिर: पचमढ़ी, मध्य प्रदेश का ऐतिहासिक शिव तीर्थ