Singrauli News :महिला बाल विकास विभाग में हुए घोटाले की जांच करने EOW की टीम पहुंची सिंगरौली

Vikash Kumar Yadav
2 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : मध्य प्रदेश के उर्जाधानी सिंगरौली जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग में बर्तन खरीदी में घोटाले के आरोपों के बीच गुरुवार को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) रीवा की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान जांच टीम ने खरीदी से जुड़े दस्तावेज को अपने कब्जे में लिया है. वहीं महिला बाल विकास अधिकारी राजेश राम गुप्ता कार्यालय में मौजूद नहीं मिले. 29 जनवरी को मामला EOW ने दर्ज किया है.

1500 आंगनबाड़ियों के लिए खरीदे थे बर्तन

EOW इंस्पेक्टर मोहित श्रीवास्तव ने बताया कि विभाग ने जिले की 1500 आंगनबाड़ियों के लिए 4 करोड़ 98 लाख 88 हजार 300 रुपए में बर्तन खरीदे थे. जैम पोर्टल के जरिए इस खरीदी में 3100 जग, 629 सर्विस स्पून और 40 हजार 500 चम्मच शामिल हैं. इनमें एक साधारण चम्मच की कीमत 810 रुपए, एक सर्विस स्पून की कीमत 1,348 रुपए और एक जग की कीमत 1,247 रुपए आंकी गई, जो बाजार मूल्य से कई गुना अधिक है.

‘नियमानुसार सामान खरीदा गया’

मामले में पूर्व में जब महिला एवं बाल विकास अधिकारी राजेश राम गुप्ता से स्पष्टीकरण मांगा गया, तो उन्होंने कहा- यह एक ऑनलाइन टेंडर था और नियमानुसार सामान खरीदा गया है. EOW अधिकारियों का कहना है कि एक सप्ताह में जांच पूरी कर ली जाएगी.

सिंगरौली में दिलचस्प मामला : तहसीलदार ने महिला के पिता को कर दिया लावल्द घोषित

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!