Singrauli News : फरार स्थायी वारण्टी गिरफ्तार, 6 घंटे में 10 वर्षीय बालक को किया गया दस्तयाब

Vikash Kumar Yadav
4 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : सिंगरौली जिले के थाना मोरवा पुलिस ने पिछले 6 घंटे में दो बड़ी सफलताएं प्राप्त की हैं। पुलिस ने एक तरफ वर्ष 2018 से फरार चल रहे स्थायी वारण्टी को गिरफ्तार किया, वहीं दूसरी तरफ एक मानसिक रूप से अस्वस्थ 10 वर्षीय बालक को खोजकर उसके परिजनों के हवाले किया। इस सफलता को पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री के कुशल निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में हासिल किया गया।

फरार स्थायी वारण्टी की गिरफ्तारी

थाना मोरवा को एक सूचना मिली थी कि थाना मोरवा का निगरानी बदमाश सोनू बैगा, निवासी कनुहड खनहना, देर रात अपने घर के पास देखा गया। इस व्यक्ति के खिलाफ माननीय न्यायालय वैढ़न द्वारा तीन अलग-अलग प्रकरणों में वारण्ट जारी किए गए थे। इनमें से एक वारण्ट अपराध क्रमांक 48/18 के तहत धारा 458, 427, 327, 323, 346 भादवि के तहत था, और अन्य दो प्रकरणों में भी गिरफ्तारी वारण्ट जारी किए गए थे।

सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी मोरवा श्री कपूर त्रिपाठी ने एक पुलिस टीम गठित की। पुलिस टीम ने जल्दी ही कनुहड के जंगलों में छापेमारी की और आरोपी सोनू बैगा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद माननीय न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने इसे एक बड़ी सफलता माना है क्योंकि इस गिरफ्तारी से कई लंबित मामलों में जांच को आगे बढ़ाया जा सकेगा।

10 वर्षीय बालक का दस्तयाब

दूसरी घटना में मोरवा के न्यू मार्केट क्षेत्र से एक व्यक्ति ने थाना मोरवा में आकर सूचना दी कि उनका 10 वर्षीय बेटा मानसिक रूप से अस्वस्थ है और बीएमएल पार्क में खेल रहा था, लेकिन अब वह गायब है। बच्चे की तलाश के लिए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। थाना प्रभारी मोरवा ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया और बालक की तलाश के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया।

करीब 6 घंटे की कड़ी मेहनत और जांच के बाद मोरवा पुलिस ने बालक को खोज निकाला और उसे सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया। बालक की सकुशल वापसी से उसके परिवार में खुशी का माहौल था। यह पुलिस की तत्परता और कड़ी मेहनत का परिणाम था, जो सिर्फ छह घंटे के अंदर बालक को ढूंढने में सफल रही।

पुलिस की सराहनीय भूमिका

पुलिस टीम की इस सफलता में सउनि उमेश अग्निहोत्री, अरुण सिंह, प्रआर संजय सिंह परिहार, अर्जुन सिंह, आर. राहुल साहू, आकाश पटेल, मआर गायत्री उइके की भूमिका सराहनीय रही। सभी ने मिलकर कड़ी मेहनत की और अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। पुलिस की यह तत्परता और समर्पण सिंगरौली जिले के नागरिकों के लिए एक सकारात्मक संदेश है।

पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का बयान

पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री ने इस सफलता की सराहना की और पुलिस टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा, “यह सफलता यह साबित करती है कि सिंगरौली पुलिस अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा और तत्परता से निभा रही है। अपराधियों और फरार वारण्टियों के खिलाफ हमारा अभियान लगातार जारी रहेगा।”

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा ने भी पुलिस की मेहनत की सराहना की और कहा, “सभी पुलिसकर्मियों ने अपनी पूरी जिम्मेदारी को निभाया है और पुलिस विभाग की छवि को और मजबूत किया है।”

Singrauli News : कई दिन बीतने के बाद भी रूपेश की मौत का नहीं हुआ खुलासा , पिता ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!