Singrauli News : 27 जनवरी को महू से राहुल गांधी के नेतृत्व में निकलेगी जय बापू जय भीम जय संविधान अभियान रैली: कविता पाण्डेय

Vikash Kumar Yadav
4 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान रैली 27 जनवरी को इंदौर स्थित बाबासाहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जन्मस्थली महू में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में प्रारंभ होगी जिसमें देशभर से लोग एकत्रित होंगे तथा संविाधन के रक्षा की शपथ ली जायेगी। उक्त बातें रविवार सुबह जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के बिलौजी स्थित कार्यालय में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये महासचिव मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी व प्रभारी सिंगरौली श्रीमती कविता पाण्डेय ने कहीं। पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये श्रीमती कविता पाण्डेय ने बताया कि संविधान बचाने के लिए निकाली गयी यह यात्रा पूरे देश में जायेगी और उसका समापन 26 जनवरी 2026 को किया जायेगा।

श्रीमती पाण्डेय ने कहा कि देश के गृहमंत्री के द्वारा बाबा साहब अम्बेडकर का अपमान किया गया है जब कांग्रेस ने उनसे माफी की मांग की तो उनके द्वारा माफी भी नहीं मांगी गयी। उन्होने कहा कि भाजपा हमेशा से संविधान के साथ खिलवाड़ करती रही है। भाजपा के मातृ संगठन आरएसएस के कार्यालय में 52 वर्षों तक देश का तिरंगा झंड़ा नहीं फहराया गया। आज कांग्रेस संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रही है उसमें उसे देशभर से समर्थन मिल रहा है। उन्होने कहा कि जिले में कई छोटी बड़ी समस्याएं हंै जिनका समाधान भाजपा के तीन विधायक व सांसद होने के बावूजद नहीं हो पा रहा है। उन्होने कहा कि पिछले दिनों बरगवां मुख्य मार्ग पर एक ढाबे में काम करने वाले दो बैगा समाज के नाबालिग बालकों की दम घुटने से मौत हो गयी पर उन्हें सरकार का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है क्योंकि अब तक उनका आधार कार्ड और श्रम कार्ड तक नहीं बना है। उन्होने कहा कि भाजपा की सरकार कहती है कि सिंगरौली में बैगा परिवार को संरक्षित घोषित किया गया है और उन्हें कई सुविधाएं दी जा रही है। श्रीमती पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार मात्र कागजों में कार्य कर रही है।

पत्रकार वार्ता को सिंगरौली जिले के सह प्रभारी प्रदीप सिंह व कांग्रेस कमेटी सिंगरौली ग्रामीण के जिलाअध्यक्ष ज्ञानेन्द्र द्विवेदी ने भी सम्बोधित किया। जिलाअध्यक्ष ग्रामीण ने कहा कि सिंगरौली जिले से बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता महु में आयोजित होने वाली रैली में शामिल होंगे तथा कांग्रेस कमेटी सिंगरौली ग्रामीण तथा शहर एक साथ मिलकर ब्लाक स्तर पर संविधान बचाने के लिए रैली निकालेगी। उन्होने कहा कि भाजपा देश को संविधान से नहीं संघ के विधान से चलाना चाहती है जो हमे मंजूर नहीं है इसीलिए कांग्रेस इसका पूरजोर विरोध कर रही है।

पत्रकार वार्ता में महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव श्रीमती नीलम सिंह, पूर्व मंत्री वंशमणि प्रसाद वर्मा, रामशिरोमणि शाहवाल, भाष्कर मिश्रा, सिंगरौली कांग्रेस ग्रामीण महामंत्री प्रवीण सिंह चौहान, बाल मुकुन्द सिंह परिहार, अशोक सिंह पैगाम, सौरभ सिंह रघुवंशी सहित कांगे्रस के अन्य पदाधिकारी व पत्रकार बन्धु मौजूद रहे।

पूर्व विधानसभाअध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी को उनकी पुण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि

देश एवं प्रदेश सहित विंध्य के व्हाइट टाइगर से मशहूर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी कीआठवीं पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने दादा श्रीनिवास तिवारी को याद करते हुये कांग्रेसकमेटी सिंगरौली ग्रामीण के कार्यालय में श्रद्धांजलि अर्पित कर श्रीनिवास तिवारी अमर रहे के नारे लगाये।

यूपी को एक और हाईवे की सौगात : इन जिलों से होकर गुजरेगा छह लेन का ग्रीनफील्ड हाईवे, आसमान छुएंगे जमीनों के दाम

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!