Singrauli News: एसपी से न्याय की उम्मीद करते हुये मृतक राम कमल की पुत्री ने सीडीआर निकलवाने की उठाई मांग

Vikash Kumar Yadav
3 Min Read
Singrauli News

Singrauli News: सिंगरौली जिले के सरई थाना इलाके के नौढ़िया निवासी रामकमल पाण्डेय की मौत को लेकर उनकी पुत्री ने सरई थाना प्रभारी पर सवालिया निशान खड़ा किया है। आरोप में कहा है कि सरई पुलिस से भरोसा उठ चुका है और यहां से न्याय की उम्मीद भी नही है। कहा है कि एसपी उच्च स्तरीय जांच कराते हुए सीडीआर निकलवाए ताकि सच्चाई सामने आ सके।

मृतक रामकमल पाण्डेय की पुत्री मधु पाण्डेय ने कहा कि मेरे पिता की हत्या हुई है। जबकि सरई पुलिस मनगढ़ंत कहानी बनाते हुए करंट से मौत होना साबित किया है। सरई पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब करंट लगा तो जिंदा थे। ट्रैक्टर से चालक और लेबर घर लेकर आए। जब घर आए तो उनकी मौत हो चुकी थी। फिर कैसे घटनास्थल पर जिंदा थे। अगर मेरे पिता शिवगढ़ में जिंदा थे तो उन्हें घर लाने की बजाय हॉस्पिटल क्यों नही ले जाया गया और पुलिस के बिना आए शव को क्यों उठाया गया।

मृतक की पुत्री ने आरोप लगाते हुए कहा है कि यह सब मनगढ़ंत कहानी सरई थाना प्रभारी के द्वारा बनाई गई है। मनगढ़ंत कहानी इसलिए बना रहे हैं क्योंकि इन्ही के इशारे पर शिवगढ़ से रेत का अवैध कारोबार फल फूल रहा है। अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए सरई थाना प्रभारी बड़ी साजिश रच रहे हैं। मृतक की पुत्री ने आगे कहा कि तीन-चार लोगों के द्वारा घटना के 1 सप्ताह पर जान से मारने की धमकी दी गई थी।

जिन व्यक्तियों पर संदेह है उनको सरई पुलिस नही उठा रही है। मामले को रफा-दफा करने में लगी हुई है। मधु पाण्डेय ने एसपी से मांग की है कि मेरे पिता की मौत करंट से नही, बल्कि हत्या करने से हुई है। जिसकी विधिवत उच्च स्तरीय जांच की जाए और सीडीआर निकाला जाए।

मांग में आगे कहां है कि घटनास्थल पर उस टाइम किस-किस का मोबाइल चालू था और किस-किस की मोबाइल एक्टिव थी और पुलिस से कौन-कौन कांॅटेक्ट में था। इसकी विधि बाद जांच कराई जाए। तभी हमें न्याय मिल पाएगा।

ये भी पढ़ें-

Singrauli News: जनसुनवाई में पहुंचा फर्जी भूमि व्यवस्थापन का मामला, सिंगरौली जिले के सिद्धीकला गांव का मामला, कलेक्टर ने जांच कराने का दिया भरोसा

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!