Singrauli News : NPL आयोजन के सातवें दिन रॉयल इलेवन भरूंहा टीम ने क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश

Vikash Kumar Yadav
2 Min Read

Singrauli News : नौगढ़ के मधुवन बाग स्टेडियम में स्व. रामलला बैस स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के 25 वें सत्र का सातवें दिन का खेल संपन्न हुआ जिसका पहला मुकाबला रॉयल इलेवन भरूंहा और एयरपोर्ट क्लब खजुरी के बीच खेला गया जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए भरूंहां ने निर्धारित 10 ओवर में 158 रन बनाए जिसके जवाब में खजुरी 134 रन बनाए । जिसके मैन ऑफ़ द मैच संजय कुशवाहा रहे।

दूसरा मुकाबला ओडगड़ी फाइटर और NCC नौगढ़ के बीच खेला गया जिसमे ओडगड़ी फाइटर ने 10 ओवर में विशाल स्कोर 117 रन बनाए जिसमें जवाब मे NCC नौगढ़ टीम 98 रन ही बना पाए। इस मैच के मैन संजय विश्वकर्मा रहे।

दोनों मैच के विजेताओं के बीच तीसरा मुकाबला खेला गया जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 87 रन बनाए जिसके जवाब में ओडगड़ी फाइटर ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन 36 गेंदों पर 40 रनों की आवश्यकता थी भरूहां के गेंदबाजों ने वापसी कराई।दोनों मैच जीतकर रॉयल इलेवन भरूंहा ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश की, इस मैच के मैन ऑफ द मैच बालेंद्र वैश्य रहे।

एनपीएल आयोजन के सातवें दिन मुख्य अतिथि के रूप में सिंगरौली के पूर्व विधायक श्री रामलल्लू बैस जी, पुर्व जिलाध्यक्ष भाजपा श्री गिरीश द्विवेदी जी,भाजपा नेता श्री मुकेश तिवारी जी,नगर निगम सिंगरौली स्वच्छता विभाग के अधिकारी आशीष शुक्ला जी, वार्ड पार्षद रामगोपाल पाल जी,कमलचंद बैस जी,संजय सोनी जी इत्यादि उपस्थित रहे।

आयोजन कमेटी के कमेंटेटर आनंद बैस जी,मनोज बैंस बाघाडीह,दिलमोहन कहार एवं रामबहादुर बैंस,राजेंद्र साकेत जी ने सहयोग किया, लाइव स्ट्रीमिंग में शिवम सोनी, संजय वैश्य ने किया ,वही स्कोरर की भूमिका प्रमोद वैश्य बागाडीह और निर्णायक की भूमिका में संजय बैस,शंकरदयाल बैस , राजेंद्र बैस,लाल बैंस,सुशील साकेत सहित प्रमुख आयोजनकर्ता संजय बैस,आशीष शुक्ला,विपिन मिश्रा, इतजोगी बैस,अखिलेश सिंह बैस,शंकर बैस,रामसागर बैस,राहुल साकेत,राजेंद्र बैस,आकाश विश्वकर्मा,प्रीतम बैस,नीरज शर्मा,राजेश बैस, बाबूआराम बैंस,लवकुश नापित,अजीत नापित सहित एनसीसी कमेटी के सभी सदस्य एवं ग्रामवासियों की सक्रिय भागीदारी रही।

Singrauli News : नीलकंठ कंपनी की प्रबंधकीय लापरवाही के कारण एक युवक गंभीर रूप से हुआ जख्मी 

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!