Singrauli News : भारतीय मजदूर संघ जिला सिंगरौली के द्वारा श्रमिक संपर्क अभियान 01/12/2024 से 20/12/2024 तक संपर्क कार्यक्रम गांव,शहर, मोहल्ला, जा जा जाकर भारतीय मजदूर संघ के रीती निति को बताया एवं 70 साल की उपलब्धि भारतीय को जन जन तक पहुंचाया गया और जिसका समापन कलेक्टर ऑफिस के बगल में किया गया।
जिसकी मुख्य रूप से अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्रीमान लखपति साकेत जिला मंत्री निर्मेश तिवारी उपाध्यक्ष रेनू शाह सह मंत्री पूनम सिंह कार्यालय मंत्री उमेश कुशवाहा मीडिया प्रभारी चंदन सोनी भारतीय कोयला खदान श्रमिक संघ कोऑर्डिनेटर एन सी एल उमेश सिंह जी राम प्रकाश मौर्य भारती कोयला खदान श्रमिक संघ सेफ्टी मेंबर बोर्ड रवि चतुर्वेदी, अंकित सिंह, नितेश सिंह महामंत्री हिंडालको बेनि प्रसाद कार्यवाहक अध्यक्ष विवेक सिंह केमिकल से मनीष चौबे शिवटहल यादव एमजीआर से मोहन बेस सिंगरौली विस्थापन चंद्रिका प्रसाद ठाकुर प्रसाद आंगनबाड़ी से रीता रवानी कृषि एवं ग्रामीण जमुना यादव निगरी राम प्रकाश साहू सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
Jaipur LPG Tanker Blast : जयपुर में LPG टैंकर और ट्रक में टक्कर, टैंकर ब्लास्ट, 11 जिंदा जले