Singrauli News : स्वच्छता पखवाड़े में पार्षद ने साफ-सफाई कर करी अपने दिन की शुरुवात! वार्ड 32 में जन सहयोग से चलाया गया साफ-सफाई अभियान

Mahima Gupta
2 Min Read
Singrauli News
Singrauli News : प्रदेश के सभी नगरीय निकाय में ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2024 तक “स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता” थीम पर आधारित “स्वच्छता ही सेवा अभियान” का आयोजन किया जा रहा है.
इसी क्रम में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2.0 के तहत वार्ड क्रमांक 32 इंदिरा चौक नवजीवन विहार में सफाई अभियान चलाया गया एवं स्वच्छता शपथ दिलवाई गई। स्वच्छता अभियान के तहत वार्ड 32 की पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्यामला देवी ,वार्ड 38 के पार्षद अनिल बैस, वार्ड 34 के पार्षद रंजना सिंह पटेल,पार्षद प्रतिंनिधि आर.पी. सिंह पटेल,अवनीश दुबे ,स्वच्छता निरीक्षक पवन बरोड़े, छोटेलाल शाह, राजू सहित वार्ड वासियो ने साफ-सफाई कर अपने दिन की शुरुवात की। इसके बाद उपस्थित सभी लोगो ने स्वच्छता की शपथ ली।

विदित हो कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर से लेकर गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा पूरे प्रदेश के तहत जिले भर मे चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड पार्षदो एवं वार्डवासियो के द्वारा सुबह-सुबह अपने वार्ड में साफ -सफाई कर अभियान में अपनी सहभागिता दी और संकल्प लिया कि हम सभी
मिलकर अपने नगर को साफ-स्वच्छ बनाएंगे।
Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!