Singrauli News : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ईकाई RHTPP रिहन्द के संरक्षिका सदस्यों द्वारा विद्यालय में किया गया शीत वस्त्र का वितरण

Vikash Kumar Yadav
2 Min Read

Singrauli News : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ईकाई RHTPP रिहन्द के बल सदस्यों एवं संरक्षिका सदस्यों के द्वारा एनटीपीसी संयंत्र के सटे गांव सिरसोती में स्थित कम्पोजीक मध्य विद्यालय सिरसोती के छात्र-छात्राओं को शीत वस्त्र/स्वेटर का वितरण किया गया। जिससे इस विधालय के लगभग 250 छात्र-छात्राओं लाभान्वित हुए। शीत वस्त्र/स्वेटर को पहनकर छात्र -छात्राओं के चेहरे पर खुशी का लहर चमक उठी।

सिरसोती विधालय के प्रधानाचार्य श्रीमती कौशल्या देवी/ शिक्षक विवेक श्रीवास्तव का कहना है कि एक रंग का स्वेटर हमारे छात्र-छात्राओं को शीत से बचाव के साथ हमारे विधालय का ड्रेस कोड भी एक समान करने हेतु केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सभी सदस्यों को तहेदिल से धन्यवाद देता हूं। आपको बताते चलें कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ईकाई आरएचटीपीपी रिहन्द द्वारा बल मुख्यालय के आदेशानुसार इस विधालय को गोद ले रखा है ।इस कार्यक्रम में उपस्थित सिरसोती गा्म प्रधान विजय सिंह गोड़ कि कहना है केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ईकाई आरएचटीपीपी रिहन्द द्वारा आज ही नहीं विर्गत वर्षा से इस विधालय के अलावा हमारे गांव सिरसोती एवं आस-पास के एरिया में CISF द्वारा संयत्र के निपुण सुरक्षा के साथ निरन्तर सहयोग देता रहा है जिसके लिए CISF के क्रमिक को धन्यवाद देता हूं।इस कार्यक्रम केऔसुब के संरक्षिका अध्यक्षा श्रीमती संगीता वर्मा के कुशल नेतृत्व में किया गया।इस कार्यक्रम में उपस्थित केऔसुब ईकाई रिहन्द के उप कमांडेंट श्री प्रदीप कुमार (ईकाई प्रभारी ) वहां पर उपस्थित छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, विधालय शिक्षको,को संबोधित करते हुए कहा कि इस विधालय के छोटे नन्हे बच्चे हमारे देश के आने वाले कल का भविष्य है। हर संभव हमारे ईकाई से सहयोग का आश्वासन देता हूं। वहां उपस्थित सभी विधालय के शिक्षक को धन्यवाद किया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायता/कमांडेंट/अग्नि श्री आलोक कुमार चौधरी,सभी निरीक्षक,बल सदस्यों, संरक्षिका सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Singrauli News : एनसीएल अंतर-क्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2024-25 अमलोरी में हुई सम्पन्न

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!