Singrauli News : अवयस्क बालक को 24 घंटे के अन्दर ढूंढकर परिजनों को सुपुर्द किया - SNEWS MP

Singrauli News : अवयस्क बालक को 24 घंटे के अन्दर ढूंढकर परिजनों को सुपुर्द किया

thegyan392@gmail.com
1 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : सोमवार को बरगवां थाने के गोदवाली निवासी फरियादी ने थाने आकर जुवानी रिपोर्ट दर्ज कराई की उसका लडका हरिशचन्द्र कोल उम्र 15 वर्ष 10 नवंबर को दोपहर करीबन 12 बजे बिना बताये घर में कही चला गया है, जिसकी तलाश आसपास किया लेकिन नहीं मिला, जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 912/2024 धारा 137(2) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना दिनांक 12.11.2024 को गुमशुदा बालक को बरगवां बाजार से दस्तयाब कर, परिजनो को सुपुर्द किया गया। मामले की विवेचना जारी है। उक्त कार्यवाही निवेदिता गुप्ता पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं शिव कुमार वर्मा अति० पुलिस अधीक्षक, के.के. पाण्डेय एसडीओपी सिंगरौली के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा थाना प्रभारी थाना बरगवां के नेतृत्व मे की गयी। इस कार्यवाही में प्र. आर. उमेश विश्वकर्मा महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Singrauli News : घर के अंदर फांसी लगाकर महिला ने दी जान

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!