Singrauli News: गोदाम एवं घर से सिलेण्डर चोरी करने वाले दो आरोपियों को जयंत पुलिस ने किया गिरफ्तार

Mahima Gupta
3 Min Read
Singrauli News

Singrauli News: पुलिस अधीक्षक, श्रीमती निवेदिता गुप्ता जिला सिंगरौली के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में एवं नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर श्री पी०एस०परस्ते के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विंध्यनगर श्रीमती अर्चना द्विवेदी कि सतत् निगरानी में चौकी प्रभारी जयंत श्री सुधाकर सिंह परिहार व पुलिस टीम नें गोदाम से 02 नग एवं घर के बाहर से 01 सिलेण्डर चोरी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

जानें क्या है पूरा मामला

फरियादी अभिषेक कुमार द्विवेदी पिता छोटेलाल द्विवेदी निवासी गोल मार्केट जयंत थाना विश्यनगर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 30-10-2024 को मैं अपने गोदाम गर्दा बस्ती जयंत में जाकर देखा तो गोदाम का ताला टूटा था। अन्दर जाकर सिलेण्डरो की गिनती किया तो 02 सिलेण्डर कीमती करीबन 6,000/- रूपये का गोदाम में नहीं था, कोई अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोदाम के अन्दर घुसकर चोरी कर ले गये है। इसी प्रकार दिनांक – 28.09.2024 को फरियादी पुनीत शुक्ला पिता श्री रामयस शुक्ला निवासी एनसीएल कालोनी जयंत थाना विन्ध्यनगर रिपोर्ट दर्ज कराये कि दिनांक 27.08.2024 को घर के बाहर से 01 नग सिलेण्डर अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गये है, रिपोर्ट पर अपराध धारा 303 (2) बीनएसएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में है।

आरोपियों एवं चोरी गये सिलेण्डरो की पता तलास चौकी प्रभारी जयंत द्वारा एक टीम गठित की गई थी, जो आरोपियों की एवं चोरी गये मशरूका की लगातार पता तलास की जा रही थी, कि मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति सीडब्लूएस जयंत तरफ गैस गोदाम तरफ अक्सर आते जाते दिखाई दे रहे है, जो संदिग्ध है, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया एवं उनसे नाम पता पूछा गया जो अपना नाम आरोपी कमलेश कुमार साहू पिता गोरेलाल साहू उम्र-29 वर्ष एवं सिन्दू उर्फ बाबू साहू पिता गोरेलाल साहू उम्र 23 वर्ष दोनो सगे भाई एवं निवासी जैतपुर थाना विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली के रहने वाले बताये तथा पूछताछ की गई, जो बताये कि मैं दिनांक 27.09.2024 को एनसीएल कालोनी से 01 भारत कम्पनी का सिलेण्डर चोरी कर अपनी पत्सर मोटर सायकल से ले गये थे, तथा दिनांक 30.10.2024 को भारत गैस एजेन्सी का ताला तोड़कर गोदाम के अन्दर से 02 सिलेण्डर चोरी किये है। जिनके कब्जे से उक्त तीनो सिलेण्डर जप्त किया गया है। जिन्हे गिरफ्‌तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

सराहनीय भूमिका – चौकी प्रभारी जयंत उनि सुधाकर सिंह परिहार, सउनि राजेश द्विवेदी, राजवर्धन सिंह, श्यामबिहारी द्विवेदी, उत्तम सिंह, प्र०आर. कुनाल सिह, बीरेन्द्र पटेल, भूपेन्द्र सिंह, सुनील मिश्रा, आर. प्रकाश सिंह, महेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही है।

ये भी पढ़े-

Singrauli News: कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 2 किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!