Singrauli Airport flights timetable : सिंगरौली से अन्य शहर में जाने वाले एयरक्राफ्ट यात्रियों के लिए जरूरी खबर है आप सभी को बता दे की जिले में शुरू की गई हवाई सेवा का टाइम टेबल में बदलाव होने जा रहा है. वही एयरक्राफ्ट कभी एक दिन पहले पहुंच जा रहा है तो कभी एक घंटा पहले जिसकी वजह से जिले के यात्री काफी परेशान है उन्हें पता ही नहीं चल पा रहा है कि आखिर एयरक्राफ्ट का सही समय क्या है.
वही जिले के अधिकारी भी सख्ते में आ जाते है क्योंकि उडान में अचानक बदलाव किए जाने से सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाएं करना अधिकारियों के लिए मुश्किल हो जाता है। साप्ताहित विमान सेवा गुरुवार को भोपाल से उडान भरकर सिंगरौली हवाई पट्टी पर आती थी, लेकिन इस बार गुरुवार की जगह विमान बुधवार को सिंगरौली हवाई पट्टी पर उतरा जिससे जिले के अधिकारी हलाकान रहे। बताया जा रहा है कि बुधवार को दोपहर 12.30 बजे विमान तीन यात्रियों को भोपाल से लेकर सीधी सिंगरौलिया हवाई पटटी पर उतरा। कुछ देन रुकने के बाद 12, 45 बजे विमान खाली उडान भरकर भोपाल के लिए रवाना हो गया।
बताया जा रहा है कि साप्ताहिक विमान सेवा के तहत अब गुरुवार की जगह बुधवार को प्लेन आएगा। प्रत्येक बुधवार को एयरक्रॉफ्ट भोपाल से उड़ान भरकर दोपहर 12.30 बजे आएगा और कुछ देर रुकने के बाद दोपहर 12.45 बजे रीवा के लिए उड़ान भरेगा। रीवा, जबलपुर होते हुए विमान भोपाल पहुंचेगा.
SDM ने थमाया नोटिस
बुधवार को विमान उतरने की पूर्व से किसी को जानकारी विमान सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी द्वारा नहीं दी गई थी। सुबह जब जिले के अधिकारियों को जानकारी लगी कि विमान गुरुवार की जगह बुधवार को आएगा तो आनन-फानन में अधिकारी हवाई पट्टी पहुंचे और रनवे की साफ सफाई करायी। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल को तैनात किया गया। कंपनी प्रबंधन द्वारा टाइमिंग को लेकर बार-बार किए जा रहे बदलाव व जानकारी न देने पर एसडीएम सूजन वर्मा ने विमान सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी को नोटिस देकर जवाब तलब किया है।