Singraui News : कोतवाली क्षेत्र बैढ़न की पुलिस इन दिनों अवैध रेत कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने में बेवस नजर आ रहे हैं। आरोप है कि कोतवाली पुलिस अवैध रेत कारोबारियों के आगे इन दिनों नतमस्तक है।
दरअसल कोतवाली क्षेत्र के बलियरी से रेत परिवहन एवं उत्खनन कारोबार फिर से जोर पकड़ लिया है। यहां बतातें चले की दो महीने पूर्व तत्कालीन कोतवाली टीआई सुधेश तिवारी रेत के अवैध कारोबार में संलिप्त होने के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया था। इसके बाद कुछ दिनों तक रेत के अवैध कारोबार पर काफी हद तक अंकुश लगा हुआ था। लेकिन पिछले पखवाड़े से कोतवाली क्षेत्र में रेत कारोबारी पुलिस चौकी सासन, खुटार क्षेत्र के अलावा कोतवाली बैढ़न के समीपी बलियरी क्षेत्र में रेत का अवैध भण्डारण किया जा रहा है।
जहां शाम ढलते ही ट्रैक्टर व टीपर वाहन अवैध रूप से रेत लेकर रात भर परिवहन करने भागदौड़ करते रहे। जिसके चलते लोग रात भर मोहल्लेवासी अच्छी नींद्रा में सो भी नही पाते। आरोप है कि कोतवाली पुलिस के संरक्षण में रेत का अवैध कारोबार काफी जोर पकड़ लिया है और इन्हीं के मिलीभगत से रेत कारोबारी खूब फलफूल रहे हैं। यहां के कई गणमान्य नागरिकों ने पुलिस अधिकारियों की चुप्पी एवं उनकी संदिग्ध कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुये कहीं न कहीं रेत कारोबारियों को मौन स्वीकृति मिली है। जिसके चलते इन पुलिस अधिकारियों को रात के समय रेत से भरे ट्रैक्टर दिखाई नही देते।
ये ख़बरें भी पढ़े :
सस्ते दामों में खरीदे रियलमी का NARZO 70 5G स्मार्टफोन , मिलता हैं 50 मेगापिक्सल का कैमरा
Honda का Shine 100 अब खरीदना हुआ आसान , मात्र 15000 रुपए लाएं और ले जाएं
मात्र 17000 रुपए डाउन पेमेंट पर मिल रहा हैं Bajaj Pulsar 125 बाइक, मिलता हैं 55 KM का माइलेज