Bhopal News : सिंधी सांस्कृतिक गरबे में झूमेगा भोपाल का सिंधी समाज ! बार कोड स्कैन होने के बाद गरबा ग्राउंड में होगी प्रतिभागियों की एंट्री

Mahima Gupta
3 Min Read
Bhopal News

Bhopal News : इस वर्ष नवरात्र 3 अक्तूबर से प्रारंभ हो रहे है, और नवरात्रि की इस भक्ति को और भी आनंदित करने के लिए सिंधी मेला समिति हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भोपाल के सिंधी समाज के लिए संस्कृति गरबा महोत्सव 2024 में गरबा व डांडिया की धूम रहेगी।

रविवार की ईदगाह हिल्स स्थित कबीर कुटिया में सिंधी मेला समिति द्वारा गरबे की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समिति के सदस्यों को उनके उनके कार्यों की ज़िम्मेदारी सौपी गई। इस अवसर पर सिंधी मेला समिति के अध्यक्ष मनीष दरयानी ने बताया कि माँ जगत जननी के आशीर्वाद से सिंधी मेला समिति इस संस्कृतिक गरबे को लेकर अपने 18वें वर्ष में प्रवेश कर रही है।

इस वर्ष गरबे की व्यवस्था को थोड़ा आधुनिक किया गया है, इस वर्ष प्रतिभागियों के लिए गरबी ग्राउंड में प्रवेश के लिए बार कोड को स्कैन करना अनिवार्य होगा, साथ ही गरबा स्थल पर प्रवेश करने के लिए भी आने वाले अतिथि को अपने पास को स्कैन करने के बाद ही प्रवेश मिलेगा। यह आयोजन इस वर्ष दिनांक 05, 6 ,7, 8 अक्तूबर को चार दिवसीय गरबे का आयोजन भोपाल के लालघाटी स्थित सुंदरवन गार्डन में साय 7 बजे से रात्रि 8 बजे तक किया जा रहा है। साथ ही इस गरबे में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को 20 दिन का प्रशिक्षण दिनांक 15 सितंबर से भोपाल के 9 अलग अलग सेंटरो पर प्रशिक्षित कलाकारों द्वारा दिया जा रहा है जिसमें अभ्यर्थियों को गरबा के पारंपरिक नित्य की अलग अलग विधायें सिखाई जा रही है।

दरयानी ने बताया कि मुख्य आयोजन के लिये राष्ट्रीय प्राप्त कलाकारों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है जिनके द्वारा हिन्दी सिंधी गुजराती गीतों की प्रस्तुति दी जायेंगी, जिससे गरबे में सिंधी समाज के लोग गरबा व डांडिया करने का आनंद उठा सकेंगे। इस बैठक में मुख्य रूप से सिंधी मेला समिति के समिति के संरक्षक के.एल. दलवानी, महासचिव नरेश तलरेजा, घनश्याम पंजवानी, महेश बजाज, सुनील मघवानी, मनोहर लालवानी, , दीपू वाधवानी, शकुन देवसीमा सबनानी, वंदना डुलानी, माया पंजवानी, राजू वाधवानी, राम आसुदानी, कपिल भाटिया, मोहन देवरख्यानी, मनोहर उतवानी, राजेश मेघानी, किरण वाधवानी, सहित समाज के गणमान लोग एवं बड़ी संख्या में मात्रशक्ति उपस्थित हुई।

 

Crime News : गुरु और शिष्य का रिश्ता हुआ शर्मसार! नंबर बढ़ाने के नाम पर छात्रा के साथ एक वर्षों तक किया रेप

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!