Singrauli News : हर हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय, चौथे सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों का लगा तांता

snewsmp.com
2 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : ऊर्जाधानी के शिवालयों में चौथे सोमवार को भक्तों के भीड़ सुबह से ही उमड़ गई थी। जल चढ़ाने एवं माथा टेक ने के लिए मंदिरों में भक्तों की लम्बी कतारे लग गई थी। इस दौरान शिव भक्तों ने पूजापाठ कर रूद्राभिषेक का अनुष्ठान भी कराया। वही शिव मंदिर हर हर महादेव की उद्घोष से पूरा ऊर्जाधानी शिव के रंग में डूब गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

श्रावण मास के अवसर पर बोल बल, बैजनाथ धाम जाने का भी श्रद्धालुओं का क्रम लगा हुआ है। जिले से रोजाना सैकड़ों की संख्या में शिव भक्त बोल बम रवाना हो रहे हैं। श्रावण मास के चौथे सोमवार के उपलक्ष्य में शिवधाम मंदिर बैढ़न में मंदिर के महाप्रबंधक ज्योतिषविद् पं. डॉ. एनपी मिश्र के सानिध्य में कई भक्तजनों ने सामूहिक रूप से रुद्राभिषेक किया गया एवं अनेकानेक भक्तजनों ने भूतभावन भोलेनाथ महामृत्युंजय भगवान की पूजा अर्चना कर पूण्य लाभ प्राप्त किया गया । ज्योतिषविद् पं. डॉ. एनपी मिश्र के अनुसार सावन सोमवार व्रत शिव भक्तों के मनोकामनाओं की पूर्ति करने वाला माना गया है । सावन सोमवार के दिन व्रत रखकर भगवान भोलेनाथ की पूजा करते हैं। इस दिन शिव जी को जल अर्पित करना शुभ फलदायी होता है। सावन सोमवार के दिन जलाभिषेक, रुद्राभिषेक जैसे धार्मिक अनुष्ठान करने से परिवार में सुख और समृद्धि आती है । आज सावन का चौथा सोमवार एवं श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है । इस अवसर पर भक्तों में पूजापाठ के लिए भारी उमंग एवं उत्साह था।

155 किलोमीटर का रेंज के साथ लॉन्च हुआ Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर,जानिए कीमत 

TAGGED:
Share this Article
Leave a comment

चोरी करना पाप हैं नदी किनारे सांप हैं.