Shaktinagar News : रेलवे ट्रैक पर मिली CISF जवान की सिर कटी लाश,इलाके में सनसनी

snewsmp.com
2 Min Read
Shaktinagar News

Shaktinagar  News : सीआईएसएफ यूनिट एसएसटीपीएस शक्तिनगर में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत जवान की सोमवार सायं शक्तिनगर रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध अवस्था में सिर कटी लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रेलवे ट्रैक पर मिली CISF जवान की सिर कटी लाश

शक्तिनगर रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध अवस्था में सिर कटी लाश पाई गई है, वही बताया जा रहा है कि यह लास CISF जवान की हैं,वही मौके पर पहुंचे CISF पहुंचकर पुलिस के जवानों ने मृतक के शरीर को संजीवनी चिकित्सालय के मर्चरी में रखवा दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महेश कुमार उम्र 36 वर्ष आवास संख्या 4बी 28 विद्युत विहार कालोनी शक्तिनगर मूल निवासी आरा बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है।

मंगलवार सुबह संजीवनी चिकित्सालय परिसर में अचानक भारी संख्या में कमांडेंट सहित वरिष्ट अधिकारी बल सदस्यों को देख लोगों में कोतुहल व्याप्त हो गया। वही दूसरी तरफ सीआईएसएफ महिला बल सदस्यों के बीच मृतक जवान की मां, पत्नी व 8 वर्ष का बालक देख लोग मौके की नजाकत को समझ रहे थे। जीआरपी चोपर के दो जवानों ने मृतक जवान के मर्चरी में रखवाने के बाद मृत शरीर का पंचनामा कर प्राइवेट एंबुलेंस से दुद्धी पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।

पोस्टमास्टर रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा

पीएम के लिए शव को भेजे जाने के दौरान परिसर में मौजूद वरिष्ट अधिकारियों व बल सदस्यों ने पुष्प अर्पण कर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। वही पोस्ट मार्टम के बाद मृतक के अंतिम संस्कार के लिए उसके पैतृक गांव ले जाने की बात कही जा रही है। माना जा रहा है कि संभवतः जवान किसी मालगाड़ी की चपेट में आया होगा। बहरहाल पूरे मामले को जांच में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मिलने का इंतजार कर रही है।

UP : दफ्तर में ही चले जाम पर जाम! वीडियो वायरल होने के बाद तीनों पुलिस कर्मी हुए निलंबित

Share this Article
Leave a comment

चोरी करना पाप हैं नदी किनारे सांप हैं.