Singrauli News : संपतिया उइके ने राजमाता चुन कुमारी स्टेडियम में किया ध्वजारोहण,ली परेड की सलामी

snewsmp.com
1 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : मुख्य कार्यक्रम स्थल राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम वैढन में सिंगरौली जिले में प्रभारी पीएचई विभाग केबिनेट मंत्री माननीया श्रीमती संपतिया उईके ने जिला मुख्यालय स्थित राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम में किया ध्वजारोहण, ली परेड की सलामी, किया सीएम के संदेश का वाचन, परेड निरीक्षण, संदेश वाहक पक्षी व छोड़े आकाश में गुब्बारे, साथ में विधायक सिंगरौली श्री राम निवास शाह, विधायक देवसार श्री मेंश्राम एवं सिंगरौली ज़िले के समस्त जनप्रतिनिधि गण ,कलेक्टर श्रीं चन्द्र शेखर शुक्ला व एसपी श्री निवेदिता गुप्ता सहित जिले के अधिकारी कर्मचारी सहित स्कूल के शिक्षक व बच्चे रहे मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Independence Day 2024: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मुख्यमंत्री निवास में ध्वजारोहण कर माँ भारती को नमन् किया। 

Share this Article
Leave a comment

चोरी करना पाप हैं नदी किनारे सांप हैं.