Rewa News: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शनिवार को राज्य सेवा परीक्षा 2022 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया। रिजल्ट आते ही रीवा में खुशी की लहर दौड़ गई, जिसकी वजह रीवा के ऑटो ड्राइवर की बेटी आयशा अंसारी को डिप्टी कलेक्टर का पद मिला है। आयशा ने प्रदेश में 12वीं रैंक हासिल की है।
आयशा ने गुड मॉर्निंग को बताया कि उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा रीवा के एक निजी स्कूल से की। उसके बाद उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई शासकीय प्रवीण कुमारी स्कूल, रीवा से की और कॉलेज की शिक्षा शासकीय आदर्श कॉलेज, रीवा से की। आयशा ने बताया कि उनके पिता पेशे से ऑटो ड्राइवर हैं। आयशा ने ये भी बताया कि उनकी तबीयत पिछले कुछ समय से ठीक नहीं है. वह एक पिता होने के साथ-साथ मेरे अच्छे गुरु और मार्गदर्शक भी हैं।
माता-पिता और दोस्तों को दिया श्रेय
आयशा ने कहा कि छोटे शहरों में अक्सर माना जाता है कि लड़कियों को चूल्हे-चौके तक ही सीमित रखा जा सकता है। जबकि मेरे माता-पिता लड़की होने के बावजूद मेरे लिए शिक्षा को सबसे महत्वपूर्ण मानते थे।
आयशा ने कहा कि मेरे माता-पिता का मानना है कि घर का काम कोई भी कर सकता है, सबसे पहले बेटी को पढ़ाना जरूरी है। उन्होंने सदैव मेरी पढ़ाई को सर्वाधिक महत्व दिया और उसी का परिणाम है कि आज मेरा चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है।
मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती हैं आयशा
आयशा एक मध्यम वर्गीय परिवार से हैं। उन्होंने कहा कि मैंने सेल्फ स्टडी से ही पढ़ाई की है, मैंने कभी किसी कोचिंग में एडमिशन नहीं लिया. मेरी स्कूल-कॉलेज की सारी पढ़ाई रीवा में रहकर हुई है। मैंने अपने घर में अपना स्टडी रूम बना रखा है और मैं उसी में पढ़ाई करता था.
आयशा आगे बताती हैं कि मेरे पिता सुबह की सैर के लिए पुलिस लाइन कॉलोनी से होकर जाते थे, उस इलाके में सभी बड़े अधिकारियों के बंगले हैं। जिस पर उसकी नेम प्लेट पर उसका नाम और उसका पद लिखा होता था, जिसे देखकर मेरे पिता ने सोचा था कि एक दिन मेरी बेटी की नेम प्लेट भी घर के बाहर होगी, जिस पर उसका नाम किसी बड़े पद के साथ होगा आयशा कहती हैं, मैंने अपने पिता के सपने को पूरा करने का संकल्प लिया और आज मेरे पिता सहित मेरे सभी रिश्तेदारों का यह सपना पूरा हो गया है।
ये भी पढ़े-