सतना में 14 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया राजस्व निरीक्षक, रीवा EOW ने किया गिरफ्तार

Vikash Kumar Yadav
2 Min Read

सतना जिले के बिरसिंहपुर में पदस्थ राजस्व निरीक्षक अजय सिंह को रीवा ईओडब्ल्यू ने 14,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। उसने जमीन सीमांकन के लिए 40,000 रुपये मांगे थे, जिसमें से 26,000 रुपये पहले ले चुका था। आरोपित पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जमानत दी गई।

जिले के बिरसिंहपुर में एक रिश्वतखोर आरआइ (राजस्व निरीक्षक) को रंगेहाथों पकड़ा गया है। यह कार्रवाई रीवा की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की टीम द्वारा की गई है। इस दौरान आरोपित को 14 हजार रुपये लेते पकड़ा गया।

सतना जिले के बिरसिंहपुर में पदस्थ आरआइ अजय सिंह ने शिकायतकर्ता से उसकी जमीन के सीमांकन को लेकर 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। इसमें से 26 हजार रुपये वह पहले ही ले चुका था।

रीवा ईओडब्ल्यू ने 14 हजार लेते पकड़ा

इसकी शिकायत रीवा ईओडब्ल्यू से की गई थी, जिसने शिकायत का सत्यापन करने के बाद कार्रवाई की रूपरेखा तैयार कर इस छापामारी को अंजाम दिया। इस दौरान आरोपित आरआइ को 14000 रुपये नकद लेते गिरफ्तार कर लिया गया।

इसके बाद आरोपित को सर्किट हाउस में ले जाकर आगे की कार्रवाई की गई। ईओडब्ल्यू ने उसके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई को पूर्ण किया और फिर निजी मुचलके पर जमानत दे दी।

Chhindwara News : विधानसभा वासियों ने बड़े ही धूमधाम से मनाया अपने लाडले विधायक सुनील उइके का जन्मदिन

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!