Reliance Jio Plan : BSNL के आगे आखिर JIO को झुकना ही पड़ा लॉन्च किया पुराना प्लान, अब दे रहा है 14 दिन एक्स्ट्रा

snewsmp.com
3 Min Read
Reliance Jio Plan

Reliance Jio Plan : रिलायंस जिओ ने हाल ही में अपने सभी रिचार्ज प्लान को महंगे कर दिए हैं, जैसे ही रिलायंस जिओ ने रिचार्ज प्लान को महंगा किया वैसे ही जिओ के ग्राहक बीएसएनल ग्राहक बनने लगे. लेकिन अब जियो ने फिर से पुराना रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है आप सभी को बता दे कि रिलायंस जिओ ने 999 रुपये वाला प्रीपेड प्लान दोबारा लॉन्च कर दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आप सभी को बता दी की 3 जुलाई 2024 को 999 रुपए वाला प्लान को बढ़ाकर 1199 जिओ ने कर दिया था लेकिन दोबारा से 999 कर दिया है इसके साथ-साथ जियो ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा भी दिया है पहले 999 रुपए वाला रिचार्ज पर 84 दिन की वैलिडिटी मिलती थी वहीं अब 14 दिन रिलायंस जिओ ने बढ़ा दिया है.

999 वाला प्लान की वैधता हुई 98 दिन

रिलायंस जियो ने भले ही 999 रुपये वाले नए प्लान की वैलिडिटी बढ़ा दी हो लेकिन इसमें मिलने वाला डेटा कम कर दिया गया है। नए 999 रुपये वाले जियो रिचार्ज पैक में पहले 84 दिन की वैलिडिटी मिलती थी लेकिन अब कंपनी 14 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी इस पैक में ऑफर कर रही है। यानी यह रिचार्ज अब कुल 98 दिनों के लिए वैध होगा। आप सभी को बता दे की 999 रुपए वाला प्लान में पहले 3जीबी डाटा प्रतिदिन मिलता था लेकिन अब 2GB डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। यानी कुल 192 जीबी डेटा इस प्लान में ग्राहकों को अब मिलेगा। बता दें कि डेली मिलने वाले 4G डेटा प्लान के कम होने के बावजूद 999 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता रहेगा। जिन इलाकों में जियो का ट्रू 5जी नेटवर्क उपलब्ध है ग्राहक इस प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G नेटवर्क का फायदा ले सकते हैं।

999 वाला रिचार्ज प्लान में मिलता रोजाना 100 SMS

बात करें 999 रुपये वाले नए रिचार्ज की तो बाकी जियो प्लान की तरह इसमें भी 100 SMS हर दिन, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं। वही एयरटेल की तरफ से भी 2GB इन मोबाइल डाटा प्रतिदिन इस प्लान में दिया जा रहा है लेकिन एयरटेल ग्राहकों को 979 चुकाने होते हैं इसके बाद 84 दिन की वैलिडिटी के साथ-साथ 2 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। ग्राहकों को एयरटेल के प्लान में भी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100SMS हर दिन जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

 

Motorola के इस स्मार्टफोन के आगे Oppo,Vivo सब फेल लुक एकदम प्यारा,जाने कीमत

Share this Article
Leave a comment

चोरी करना पाप हैं नदी किनारे सांप हैं.