राधिका का लहंगा : राधिका मर्चेंट अब मिसेज अंबानी बन चुकी हैं। सात साल के रिश्ते के बाद उन्होंने अनंत अंबानी से शादी कर ली, जिसमें वह दुल्हन के रूप में वह बेहद हसीन लगीं। अब राधिका के वेडिंग लुक की नई तस्वीरें सामने आई हैं। इसमें नीता अंबानी की बहू राधिका अब तक का सबसे महंगा लहंगा पहनी हुई थी जिसकी कीमत जानकर लोगों के होश उड़ रहे हैं आईए जानते हैं कितनी कीमत है.
राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के सात साल के प्यार को अब शादी का मुकाम मिल चुका है। दोनों 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधे और अब अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। दोनों ने अपनी शादी के हर फंक्शन में एक से बढ़कर डिजाइनर कपड़े पहने, और जब बात वेडिंग डे की आई तो भला वे कैसे पीछे रहते। ऐसे में राधिका ने एक नहीं बल्कि दो शानदार लहंगों के साथ अपना ब्राइडल लुक कंप्लीट किया, जिसकी कीमत लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है.
नीता अंबानी की बहू ने पहनी 300 करोड़ की लहंगा
के एक रिपोर्ट के मुताबिक नीता अंबानी की बहू राधिका 300 करोड़ से भी महंगा लहंगा पहनी हुई थी. राधिका अपनी वरमाला और फेरों के लिए अबू जानी संदीप खोसला काा कस्टम मेड ‘पानेतर’ लहंगा पहना। जिसमें वह एकदम गुजराती ब्राइड लगीं। जिसके लहंगे में दो ट्रेल दी गईं, तो वेल को 5 मीटर बड़ा बनाया गया। यही नहीं एक एम्ब्राइडरी वाले रेड दुपट्टे ने तो लुक में चार चांद लगा दिए। ऐसा कहा जा रहा है कि इस लहंगे की कीमत तकरीबन 300 करोड़ के आसपास थी.
इसी तरह विदाई के लिए वह मनीष मल्होत्रा के लहंगे में दिखीं। जिसे बनारसी ब्रोकेड से तैयार किया और सनसेट के दौरान दिखने वाले रंगों को इसमें दिखाया। इसे रॉयल लुक देने के लिए उन्होंने सिर पर बनारसी दुपट्टा ओढ़ा। जिसे उन्होंने वेल की तरह लगाया था।
Singrauli News : बाप और बेटी का रिश्ता हुआ शर्मसार , कलयुगी पिता ने किया बेटी से दुष्कर्म