Singrauli News : प्रधानमंत्री जनमन योजना प्रधानमंत्री आदिवासी, जनजातीय न्याय महा अभियान अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत सभागार में श्री राम लाल रौतेल अध्यक्ष राज्य स्तरीय कोल जन जाति विकास प्राधिकरण के मुख्य अतिथि एवं सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम निवास शाह, देवसर विधानसभा के विधायक श्री राजेन्द्र मेश्राम, कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के के गरिमामय उपस्थिति में प्रधानमंत्री जन मन योजना कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में दीप प्रज्जवलन कर एवं महात्मा गांधी, बिरसा मुंडा एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर के छाया चित्रो पर जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारीगण द्वारा पुष्प अर्पित कर उनके जनजातीय उत्थान कार्यों का स्मरण किया गया ।
कार्यशाला को प्रारंभ करते हुए सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग संजय खेडकर द्वारा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई ।उन्होंने बताया कि पीएम जनमन योजना के अंतर्गत पीवीटीजी के लोगों को शासन की समस्त योजनाओं का लाभ पात्रता अनुसार दिलाया जाना है ताकि वे लोग भी समाज एवं राष्ट्र की मुख्य धारा से जुड़ सकें। इस योजना के अंतर्गत व्यक्ति मूलक योजनाओं जैसे आधार कार्ड, जनधन बैंक खाता, आयुष्मान काड,र् जाति प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड ,प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि, राशन कार्ड आधार कार्ड का ई केवाईसी करने आदि का लाभ सभी पात्र बैगा जनजाति के लोगों को दिलाया जाना है । इसी के साथ ही योजना अंतर्गत सामुदायिक मूलक योजनाओ जैसे प्रधानमंत्री आवास मेडिकल मोबाइल यूनिट हॉस्टल एवं आंगनबाड़ी सुविधा विद्युत एवं नल कनेक्शन बहुउद्देशीय समुदायिक केंद्र आदि का भी लाभ दिलाया जाएगा।
कार्यशाला को संबोधित करते हुये कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला ने बताया कि प्रधानमंत्री जन मन योजना के क्रियान्वन हेतु जिले में पीव्हीटीजी बैगा जन जाति की कुल 280 बसाहटो को 11183 परिवार एवं 49749 जन सख्या चिन्हित कर उसके अनुसार वंचित बैगा जन जाति के लोगो को लाभान्वित करने के लिए समस्त संबंधित विभागो के समन्वय से ग्रामो का क्लस्टर बनाकर शिविरो का आयोजन किया गया। शिविर में शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से बंचित बैगा परिवारो को लाभान्वित कराया गया।
कलेक्टर ने बताया कि पीव्हीटीजी बैगा जन जाति सबसे पिछड़ी हुई है और एक विस्तृत सभ्य समाज बनाने के लिए इनका विकास करना सर्वाधिक आवश्यक है। इसके लिए हमें जन जाति के प्रत्येक सदस्य एवं व्यक्ति को सामुदायिक मूलक योजनाओं से लाभान्वित कराना होगा। बैगा समाज के सर्वे के दौरान यह देखने को मिला कि बैगा परिवारो में कुपोषित बच्चो की सख्या काफी है साथ ही यह मूलभूत सुविधाओ से भी बंचित रह गये है इनके मानसिक, आर्थिक एवं सामाजिक स्तर को मजबूत करने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा तभी ये समाज की मुख्यधारा से जुड़ पायेगे।
कार्यशाला को संबोधित करते हुये कोल जन जाति विकास प्राधिकरण के राज्य स्तरीय अध्यक्ष के द्वारा केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार के द्वारा बैगा समाज के उत्थान के लिए किये जा रहे कार्यो के संबंध में अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि जन जाति वर्ग के विकास के लिए पूर्ण मनोयोग से योजनाओं का क्रियान्वन करना हमारा लक्ष्य होना चाहिएं। इसके लिए हम सभी को सामूहिक रूप से प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य की सुरूआत छोटे छोटे प्रयास से ही फलीभूत होते है। देश के विकास के लिए जन जाति वर्ग का समुचित विकास होना आवश्यक है। कार्यशाला के दौरान सिंगरौली एवं देवसर विधायक के द्वारा भी जन जाति वर्ग के विकास के लिए केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वन हेतु उपस्थित अधिकारियो कर्मचारियो को प्रेरित किया गया। कार्यशाला के दौरान सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री शाह के द्वारा विधायक मद से बैगा जन जाति के पंचो, सरपंचो सहित जिला एवं जनपद पंचायत के सदस्यों को पॉच हजार रूपये प्रोत्साहन राशि दिये जाने की घोषणा की। वही विधायक देवसर के द्वारा घोषणा की गई कि प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत संचालित योजनाओं के क्रियान्वन में पहले स्थान जो पंचायत रहेगी उसे विधायक मद से 25 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी।
कार्यशाल के दौरान उपस्थति अतिथियो के द्वारा नील कुमारी बैगा,राम भजन बैगा,सोनमती बैगा, शिवदयाल बैगा,सुखराज बैगा, कलावती बैगा तथा प्रेमकली बैगा को पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यशाला के दौरान जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, जनपद पंचायत बैढ़न के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनिल तिवारी, जल निगम के महाप्रबंधक पंकज वाधवानी सहित ग्राम पंचायतो के सरपंच, पंच गण सहित बैगा जन जाति के आम जन उपस्थित रहे।