Singrauli News : 11 केव्ही के तार को चोरी कर पार कर रहे दो आरोपियों को सरई पुलिस ने दबोचने में कामयाब रही। इस चोरी में दो आरोपी शामिल थे। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में उप निरीक्षक मनोज सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी विवेक चौहान पिता सुरेश चौहान उम्र 32 वर्ष निवासी ढोहरा थाना दुल्लहपुर जिला गांजीपुर उ.प्र. हाल विद्युत वितरण केन्द्र सरई थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र पेश किया कि 23 अगस्त को रात करीब 8 बजे ग्राम ककरसिहा से ग्राम वासियों ने फोन के माध्यम से सूचना दी गई की अशोक गुप्ता नाम का व्यक्ति ऑटो से तार चोरी करके भाग रहा है।
तुरन्त अपने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर देखा गया कि उक्त व्यक्ति के द्वारा 11 केव्ही के तार करीब 400 मीटर कीमती 10000 रूपये उसके गाड़ी ऑटो में मौजूद था तथा ग्राम ककरसिहा में ही 5 स्पान तार खम्भे से गायब मिला की रिपोर्ट पर धारा 303 (2) बीएनएस के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसी दौरान विवेचना आरोपी अशोक गुप्ता पिता राम कुमार गुप्ता उम्र 34 वर्ष निवासी सरई थाना से पूछतांछ करने पर अपने साथी राजेश कुमार जायसवाल पिता राम लल्लू प्रसाद जायसवाल उम्र 29 वर्ष निवासी ककरसिहा थाना सरई के साथ में चोरी करना जुर्म कबूल किया। जिस पर उपरोक्त दोनों आरोपी को 25 अगस्त को गिरफ्तार कर विवेचना की जा रही है । उक्त कार्रवाई में उनि मनोज सिंह, सउनि उपेन्द्र सिंह भदौरिया, आर ओमप्रकाश शर्मा, बबलू यादव, रिन्कू धाकड़, अशोक यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।