Singrauli News : दुधिचुआ खदान में आए सैलाब में बही बोलेरो व उसमें सवार कर्मी, दुधिचुआ खदान से जा पहुंची खड़िया खदान में….

snewsmp.com
3 Min Read
Singrauli News

Singrauli News :सोमवार की दोपहर परिक्षेत्र में अचानक काफी तेज वर्षा हुई। इसका असर एनसीएल की दुधिचुआ खदान में देखने को मिला। दरअसल, दुधिचुआ खदान में तेज बारिश के दौरान पानी का अचानक सैलाब आया और उसमें वहां से गुजर रही एक बोलेरो बह गयी। इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख है कि ये बोलेरो कर्मियों को लंच में लेकर जा रही थी। पानी के बहाव को पार करने का जब बोलेरो चालक ने प्रयास किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अचानक बहाव तेज होने से बोलेरो आगे ही नहीं बढ़ पा रही थी और देखते ही देखते बोलेरो पानी के तेज बहाव के साथ बहने लगी। बहते हुये बोलेरो से पहले एक व्यक्ति बाहर निकला, तभी बोलेरो और तेजी से बहते हुये आगे खाई की ओर जाने लगी। ऐसे में फिर से बोलेरो से तीन लोग अपनी जान बचाकर सैलाब को पार करते हुये बाहर निकले। इसी के बाद बोलेरो गहरी खायी में जा गिरी और फिर जब उसकी खोजबीन शुरू हुई तो वह खडिया खदान क्षेत्र के बड़े नाले में पड़ी मिली। इस हादसे की चपेट में आये कर्मियों व बोलेरो ड्राइवर की हालत को लेकर कोई कन्फर्म जानकारी तो सामने नहीं आयी है, लेकिन प्रबंधन सब ठीक बता रहा है।

सेफ्टी इंतजामों को लेकर उठ रहे सवाल

जानकारी के अनुसार दुधिचुआ खदान में ये हादसा झंडी प्वाइंट के पास हुआ। इसकी खबर फैलते ही परियोजना व कंपनी प्रबंधन तत्काल हरकत में आ गया। वहीं इस हादसे की खबर जैसे ही कर्मियों व अन्य लोगों तक पहुंची तो लोग दुधिचुआ खदान में सेफ्टी को लेकर बरती जा रही लापरवाहियों को लेकर सवाल उठाने लगे। लोग तो ये भी आरोप लगाते रहे कि दुधिचुआ में ओबी डंपिंग से लेकर बारिश के पानी के निकासी के इंतजामों में खानापूर्ति के कारण ऐसे हालात बने।

क्या कहना है प्रबंधन का?

मामले को लेकर प्रबंधन का कहना है कि सोमवार को दुधिचुआ खदान क्षेत्र में एक घंटे के अंदर 60-70 एमएम वर्षा हुई। इस दौरान खदान निरीक्षण के दौरान परियोजना में नियोजित एक वाहन बड़े बोल्डर में फंस गया और पानी के तेज बहाव में आ गया। जिसमें बैठे एनसीएल कर्मी व चालक सुरक्षित बाहर आ गए हैं।

Surguja Road Accident News : सिंगरौली जिले के एनटीपीसी में कार्यरत कर्मचारी,पत्नी व बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत

TAGGED:
Share this Article
Leave a comment

चोरी करना पाप हैं नदी किनारे सांप हैं.