Morena News : मुरैना के सिविल लाइन थाने में रविवार सुबह एक दलित युवक की हिरासत में मौत हो गई। पुलिस ने दावा किया कि आरोपी ने हवालात में गमछे का फंदा बनाकर फांसी लगा आत्महत्या कर ली। पुलिस ने उसे 2023 में हुई हत्या के मामले मैं गिरफ्तार किया था। वहीं परिजनों ने पुलिस पर 5 लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया है। इसके बाद एसपी समीर सौरभ ने टीआई रामबाबू यादव, प्रधान आरक्षक देवेंद्र यादव व संतरी पुष्पेंद्र शाक्य को निलंबित कर दिया।
डॉक्टर और फोरेंसिक एक्सपर्ट ने घटनास्थल पर पहुंच जांच की। दरअसल, दिसंबर 2023 में अशोक जाटव नाम के एक शख्स की हत्या हुई थी। मामले में बालकृष्ण जाटव (31) उर्फ सनी पुत्र काशीराम आरोपी था। पुलिस के अनुसार उसने शनिवार रात 10 बजे ग्वालियर निवासी बालकृष्ण को अंबेडकर नगर जौरा रोड मुरैना से गिरफ्तार किया था। अशोक रिश्ते में बालकृष्ण का जीजा लगता था। वहीं परिजनों ने कहा कि पुलिस ने उसे 4 दिन पहले उठाया था, लेकिन मौत कैसे हुई, इसका सही-सही खुलासा नहीं कर रही। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले खंडवा में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी। भाई बोला- 5 लाख मांगे थे, हमने 1 लाख 10 हजार दिए भी मृतक बालकृष्ण के बड़े भाई कल्लू ने बताया कि पुलिस उसे छोड़ने के लिए 5 लाख रुपए मांग रही थी। परिजनों का दावा है कि शनिवार को सिविल लाइन थाने के हेड कॉन्स्टेबल पवन त्रिवेदी को 1 लाख 10 हजार दिए थे।
Singrauli News : 5 कारोबारियों के कब्जे से 460 किलो लाहन व 25 लीटर शराब जप्त