Singrauli News : नगर निगम आयुक्त श्री डी के शर्मा ने गुरुवार सुबह पार्कों का निरीक्षण कर सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सत्या होटल के सामने के नाले की सफाई , चाचा नेहरू पार्क की साफ सफाई एवं पौधों को व्यवस्थित रखे जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिनका जल नल कनेक्शन का बिल बकाया था उनकी वसूली की गई।
आयुक्त द्वारा 5 जल नल कनेक्शन काटने की कारवाही की गई। इस कार्यवाही में कार्यपालन यंत्री व्ही बी उपाध्याय , डिप्टी कमिश्नर आर पी बैस , सहायक यंत्री एस न द्विवेदी ,प्रोजेक्ट मैनेजर रावेंद्र सिंह , उपयंत्री विशाल खत्री , इंद्रवेश यादव , स्वच्छता निरीक्षक विशाल सोनी , IEC प्रोजेक्ट मैनेजर नितेश सिंह , राजस्व निरीक्षक लाल कुमार सिंह, उप स्वच्छता पर्यवेक्षक अशोक त्रिपाठी एवं संबंधित वार्ड प्रभारी , ARI एवं सफाई टीम रही उपस्थित।