MP Weather Update : सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी,सिंगरौली समेत प्रदेश के आधे हिस्से में बारिश का अलर्ट

Vikash Kumar Yadav
2 Min Read
MP Weather Update

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल रहा है। जनवरी में तीसरी बार मावठा गिरने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 दिन भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत एमपी के आधे हिस्से में बारिश होने का अलर्ट है। 17 जनवरी से तेज ठंड का दौर फिर शुरू हो जाएगा।

मौसम विभाग ने 15-16 जनवरी के बीच 34 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसमें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर प्रमुख हैं। 18 जनवरी से एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा। इसके बाद बर्फीली हवा की रफ्तार बढ़ जाएगी और पूरा प्रदेश ठिठुर जाएगा।

इन जिलों में कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग ने बुधवार यानी आज बताया कि भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, श्योपुर समेत 34 जिलों में मौसम में बदलाव हो सकता है। वहीं सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।

यहां बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने 15 जनवरी को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, राजगढ़ , आगर-मालवा, शाजापुर, सीहोर, हरदा, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, नीमच में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई है।

Singrauli News: जनसुनवाई में पहुंचा फर्जी भूमि व्यवस्थापन का मामला, सिंगरौली जिले के सिद्धीकला गांव का मामला, कलेक्टर ने जांच कराने का दिया भरोसा

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!