MP Weather Update : सिंगरौली समेत मध्य प्रदेश के अन्य 16 जिलों में आज आकाशीय बिजली के साथ-साथ तेज वर्षा का अलर्ट जारी

snewsmp.com
4 Min Read
MP Weather Update

MP Weather Update :  प्रदेश में बुधवार को मौसम मिला-जुला रहा जहां राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में बारिश हुई, वहीं कई जिलों का तापमान 37 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और टर्फ लाइन के एक्टिव होने से बारिश का दौर जारी है। जारी आंकड़ों के अनुसार बुधवार शाम तक दमोह में सवा इंच और भोपाल में आधा इंच से अधिक पानी गिरा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में 16 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 1 जून से 10 जुलाई 2024 तक दीर्घावधि औसत से चार प्रतिशत कम बारिश हुई है। पूर्वी मध्य प्रदेश में औसत से 16 प्रतिशत कम जबकि पश्चिमी मध्य प्रदेश औसत से 7 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मध्य प्रदेश के इन जिलों में होगी आज बारिश

मौसम विभाग ने गुरुवार को पूर्वी रायसेन, शहडोल, बाणसागर बांध पर तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई है।  इसके अलावा सीहोर ,पश्चिम रायसेन, सागर, दमोह, बैतूल छिंदवाड़ा, पांढुरना , पेंच, देवास, अशोकनगर, शिवपुरी, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, सीधी, संजय डुबरी एनपी, दतिया, रतनगढ़, शाजापुर, इंदौर, बुरहानपुर, पन्ना, सतना, चित्रकूट, मैहर, रीवा, मऊगंज, टीकमगढ़, दक्षिण बालाघाट, गुना, राजगढ़ में बिजली गिरने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। है। विभाग के अनुसार गुरुवार को भोपाल, बैरागढ़, झाबुआ, धार, नीमच, मंदसौर, आगर, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, श्योपुर, नरसिंहपुर, जबलपुर, डिंडोरी, मंडला, अनूपपुर, उमरिया, छतरपुर, सिंगरौली में शाम के समय बिजली गिरने की आशंका के बीच हल्की बारिश होने की संभावना है।

आगे भी जारी रहेगी बारिश

सीनियर मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि छतरपुर, पन्ना, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांदुर्णा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, रतलाम, झाबुआ, आलीराजपुर, बड़वानी में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना है। उन्होंने बताया कि एमपी के उत्तरी हिस्से में ट्रफ लाइन गुजर रही है। वहीं, साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है। इस वजह से बारिश हो रही है, जो आगे भी जारी रहेगी।

विभिन्न जिलों के ऐसा रहा तापमान

प्रदेश में रीवा और दमोह में पारा 37 डिग्री के पार रहा। सतना, टीकमगढ़, खजुराहो और नौगांव में तापमान 36 डिग्री या इससे ज्यादा दर्ज किया गया। बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 33.6 डिग्री, इंदौर में 30.8 डिग्री, ग्वालियर में 36.3 डिग्री, जबलपुर में 34.6 डिग्री और उज्जैन में तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया।

ये खबरें भी पढ़े : 

MP Road Accident  : मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया टवेरा गाड़ी, 5 लोगों ने घटनास्थल पर ही तोड़ा दम 6 घायल

MP Morena News : मध्य प्रदेश के मुरैना में हुई रूह कंपाने वाली वारदात, घरेलू विवाद को लेकर पति ने पत्नी का सिर धड़ से किया अलग 

Breaking News : ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों का धड़ शरीर से हुआ अलग

MP News : मध्य प्रदेश के राज्य मंत्री नारायण सिंह पवार को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती

PM Modi in Russia: मोदी ने कीव में बच्चों के अस्पताल पर हमले का मुद्दा उठाया,कहा बच्चों और निर्दोष लोगों की मौत से दिल छलनी हो जाता है..

Share this Article
Leave a comment

चोरी करना पाप हैं नदी किनारे सांप हैं.