MP : विदिशा के वार्ड नंबर 29, सागर पुलिया के निवासी राहुल पुत्र राजू अहिरवार, 26 वर्ष का इलाज के दौरान अचानक निधन एम्स हॉस्पिटल भोपाल में हो गया। इस अकस्मात मृत्यु की वजह से परिवार अत्यंत दुखी था और आर्थिक तंगी से भी जूझ रहा था। इसी परिस्थिति में परिजनों ने वार्ड के नर्सिंग सहयोगी सांवरमल सोनी से मदद की गुहार लगाई। सांवरमल सोनी ने शेरा वेलफेयर सोसाइटी (SHERA Welfare Society) के कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में उनकी फरियाद सुनी और संस्था के माध्यम से पूरी व्यवस्था करवाई।
परिजनों के निवेदन पर शव को सह सम्मान घर पहुंचाने के लिए एंबुलेंस और कफन दफन की व्यवस्था की गई। संस्था के समन्वयक रामनिवास भांभू ने बताया कि संस्था लगातार समाज कल्याण के लिए कार्य कर रही है। इसमें मुख्य रूप से एम्स में आने वाले मरीजों को रक्त उपलब्ध करवाना, रहने और खाने की व्यवस्था में सेवाएं देना और परिजनों को हर संभव मदद करना शामिल है।
भांभू ने पत्रकारों को बताया कि उनकी संस्था सेवा भाव से लगातार कार्य कर रही है और करती रहेगी। इस बार न केवल राहुल अहिरवार के परिवार की मदद की गई बल्कि संस्था के माध्यम से अनेक लोगों को भी सहायता और जान बचाने में मदद मिली है। शेरा वेलफेयर सोसाइटी का यह कार्य समाज में एक महत्वपूर्ण उदाहरण स्थापित करता है और समाज सेवा की दिशा में एक बड़ा योगदान है।