MP News : इस समय मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश से त्रासदी मची हुई है, तो वहीं कई जिले सुखें भी हैं लेकिन मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में इस समय भारी बारिश हो रही है वही नदी और नाले तूफान पर है इसी बीच मध्य प्रदेश के सीहोर से एक डरावना खबर सामने आया है जहां इस बारिश के मौसम में एक ही परिवार के पांच लोग पिकनिक मनाने वॉटरफॉल के पास गए थे तभी अचानक बाढ़ ने पांचो को अपना शिकार बना लिया गनीमत यह रही की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और सभी को सुरक्षित बचा लिया गया.
मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में इस समय भारी बारिश हो रही है वही नदी और नाले तूफान पर है इसी बीच मध्य प्रदेश के सीहोर में रविवार को अमरगढ़ वॉटरफॉल के पास एक परिवार बाढ़ में फंस गया. सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के शाहगंज का अमरगढ़ वॉटरफॉल के पास एक ही परिवार के पांच लोग पिकनिक मनाने गए थे और पांचो बाढ़ में फंस गए आप सभी को बता दे कि यह वॉटरफॉल मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध वॉटरफॉल में से एक है जहां हर साल लाखों टूरिस्ट यहां घूमने आते हैं. फिलहाल पांचो व्यक्ति को करीब 4 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया हैं.
बीच में फंस गए थे पांचो लोग
भोपाल के एयरपोर्ट निवासी माहेश्वरी परिवार के पांच लोग जिले के शाहगंज स्थित अमरगढ़ झरने में रविवार को पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे थे. लेकिन मूसलाधार बारिश के चलते नदी का जल स्तर बढ़ गया और दोनों ओर से रास्ता बंद हो गया. जिसकी वजह से परिवार वहीं फंस गया. पुलिस प्रशासन और रेस्क्यू टीम की मशक्कत के बाद परिवार को सुरक्षित निकाला गया. परिवार को निकालने के लिए दोनों ओर ट्रैक्टर से रस्सी बांधी गई, फिर रस्सी के सहारे सभी को बाहर निकाला गया.
मध्य प्रदेश में बारिश ने मचाई कोहराम
गौरतलब है कि पिछले 3 दिनों से मध्य प्रदेश में जबरदस्त बारिश हो रही है. खासतौर से नर्मदापुरम और सीहोर जिलों में बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए. नदी नाले उफान पर हैं. यहां पानी से सड़कें लबालब भर गईं. सड़कों पर खड़े वाहन भी पानी के तेज बहाव के साथ बहते हुए नजर आए. वहीं नर्मदापुरम के पचमढ़ी में लैंडस्लाइड हो गया.
मात्र 24 हजार रुपए डाउन पेमेंट कर 83.2 kmpl का माइलेज के साथ घर ले आए Hero Splendor Plus XTEC बाइक