MP NEWS : मुंबई में उद्योगपतियों से मिले CM मोहन यादव,पर्यटन, फार्मा, डेयरी और कृषि जैसे कई सेक्टर्स में होंगे निवेश, लोगों को मिलेगा रोजगार 

Mahima Gupta
4 Min Read
MP NEWS

MP NEWS : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) आज 13 जुलाई 2024 दिन शनिवार को मुंबई में उद्योगपतियों से वन टू वन चर्चा कर मध्य प्रदेश में उद्योग की संभावनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि उद्योग, व्यापार, व्यवसाय की दृष्टि से मध्यप्रदेश में निवेश के लिए अनुकूल माहौल बना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister of Madhya Pradesh Dr. Mohan Yadav) शनिवार को मुंबई में आयोजित इन्वेस्टर अपॉर्चुनिटी (Investor Opportunity) मध्य प्रदेश (Investment Opportunities in Madhya Pradesh) कार्यक्रम में उद्योगपतियों एवं  प्रतिनिधियों से वन टू वन चर्चा कर उन्हें मध्य प्रदेश में हर क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाओं से अवगत कराया।

कई सेक्टर में मध्य प्रदेश के लोगों को मिलेगा रोजगार

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश पर्यटन, फार्मा, डेयरी और कृषि जैसे कई सेक्टर्स में निवेश की अपार संभावनाओं के साथ देश का हृदय स्थल भी है, जहां से देशभर में आवागमन सुगम है। शानदार इन्फ्रास्ट्रक्चर, प्राकृतिक, भौगोलिक (Infrastructure, Natural, Geographic) खनिज एवं वन संपदा के साथ मध्य प्रदेश सभी उद्योगपतियों एवं निवेशकों का हृदय से स्वागत करता है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि एनर्जी, टूरिज्म, हेल्थ, माइनिंग (Energy, Tourism, Health, Mining)  जैसे सभी सेक्टर में समान रूप से निवेश की बड़ी संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि हमने अपने बजट में भी इसकी गुंजाइश की है और आने वाले समय में भी लगातार प्रोत्साहन देंगे।

उद्योगपतियों से मिलकर कई सेक्टर में निवेश करने की कहानी बातें

उद्योगपतियों के साथ चर्चा में मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में सभी सेक्टर में निवेश के अनकूल माहौल है। इस अवसर पर उन्होने सत्र को संबोधित किया साथ ही उद्योगपतियों से राउंड टेबल मीटिंग एवं वन-टू-वन चर्चा भी की। उन्होंने बताया कि निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए आगामी 20 जुलाई को जबलपुर में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है और इसमें शिरकत करने के लिए उद्योगपतियों को निमंत्रण दिया। इसी के साथ अगले साल फरवरी में भोपाल में होने वाली ग्लोबल इंडस्ट्रियल समिट को लेकर भी चर्चा हुई।

मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में लगेंगे कारखाने

उन्होंने कहा कि डॉ यादव ने कहा कि उद्योग, व्यापार, व्यवसाय की दृष्टि से मध्यप्रदेश में निवेश के लिए अनुकूल माहौल बना है। यही कारण है कि एनर्जी, टूरिज्म, हेल्थ, माइनिंग जैसे सभी सेक्टर में समान रूप से निवेश की बड़ी संभावनाएं हैं। हमने अपने बजट में भी इसकी गुंजाइश की और आने वाले समय में लगातार प्रोत्साहन दे रहे हैं। हम अलग-अलग क्षेत्र की अलग अलग समिट भी करने जा रहे हैं।’ सीएम ने कहा कि आज मुंबई में बड़े पैमाने पर उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया। मध्यप्रदेश सरकार उनका स्वागत करती है। निवेश के माध्यम से मध्यप्रदेश इकोनॉमिक दृष्टि से समर्थ होगा, बल्कि रोजगार की दृष्टि से भी क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा और भारत में जीडीपी को आगे बढ़ाने के लिए मध्यप्रदेश अपनी ताकत के साथ आगे बढ़ेगा।

https://snewsmp.com/cg-news-younger-son-turns-out-to-be-the-murderer-of-mother-and-elder-brother-strangled-them-both-to-death/

Share this Article
Follow:
नमस्कार दोस्तों आप लोगों का स्वागत है snewsmp.com में, मेरा नाम महिमा गुप्ता है मैं S News MP वेबसाइट पर मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश समेत सभी राज्यों से संबंधित ख़बरों के आर्टिकल लिखने का कार्य करती हूं,और सबसे अच्छी बात तो यह है कि मैं S News MP वेबसाइट के साथ-साथ सहर्ष न्यूज़ और अन्य कई वेबसइटो में भी कंटेंट राइटिंग का कार्य करती हूं। मै कंटेंट राइटिंग का कार्य पिछले 3 सालो से कर रही हूँ और इस कार्य को करने का मेरा मुख्य उद्देश्य यह है कि मैं ताज़ा खबरों की नई-नई जानकारियां आप लोगों तक सटीक तरीके से पहुंचा सकूं, ताज़ा खबरों को सबसे पहले पाने के लिए snewsmp.com के साथ जुड़े रहें.
Leave a comment

चोरी करना पाप हैं नदी किनारे सांप हैं.