MP Accident News : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार भाई-बहन और भांजे को कुचला, हुई मौत

snewsmp.com
3 Min Read
MP Accident News

MP Accident News : हाईवे पर बेकाबू तेज रफ्तार वाहन लोगों की जान को लील रहे हैं। बीते रोज ट्रक की टक्कर से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी। वहीं शुक्रवार को मोटरसाइकिल सवारों को एक बेकाबू ट्रक में कुचल दिया। इस हादसे में वहन, भाई और डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई। इस हादसे में एक बच्ची जख्मी हुई है, उसे अस्पताल भेजा गया है। घटना अडूपुरा सिकरौदा के बीच में घटित हुई थी, लेकिन पुलिस तीन घंटे बाद मौके पर पहुंची।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तीन घंटे तक मृतक सड़क पर पड़े रहे, वहीं घायल बच्ची दर्द से चीखती रही। प्रशासन की उदासीनता के खिलाफ लोग सड़क पर बैठ गए। इससे झांसी हाईवे पर दोनों ओर कई किलोमीटर का जाम लग गया। लोगों का आरोप है कि पुलिस ने बर्बरता दिखाते हुए पीड़ित परिवार के सदस्य के साथ मारपीट की। उनका कहना है कि वह अपने परिवार के लोगों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर पाकर मौके पर पहुंचे। वहां पर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौजूद नहीं था।

स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना भेजी। इसके बाद सिरोल थाने के प्रभारी आलोक भदौरिया वहां पहुंचे और उसने मृतक करण कुशवाह के भाई के साथ मारपीट की। आलोक भदोरिया का साथ देने एक अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे। उन्होंने भी इस पीड़ित परिवार को डराया धमकाया।

स्थानीय लोगों और पीड़ित परिवार में आक्रोश फैल गया और वह चक्का जाम करके सड़क पर बैठ गए। उनकी एक ही मांग थी कि आलोक भदोरिया को थाने से हटाया जाए। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। काफी समझाइश के बाद उन्होंने चक्काजाम को खुलवाया। इस घटनाक्रम में रायरू गांव के पास रहने वाले करण कुशवाह, उसकी बहन मालती कुशवाह और डेढ़ साल का बेटा मोहित मृत हो गए। चार साल की बच्ची एकता को अस्पताल भेजा गया है। मौके से ट्रक का ड्राइवर भाग निकला है। लेकिन पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। यह ट्रक उत्तर प्रदेश में पंजीकृत बताया गया है।

MP Breaking News : पौधारोपण अभियान में भिड़े कांग्रेस और भाजपा के नेता,खूब चले लात-मुक्के

Share this Article
Leave a comment

चोरी करना पाप हैं नदी किनारे सांप हैं.